सहकारिता विभाग के माध्यम से किसानों को मिल रहा है 50% अनुदानित दर पर धान बीज
सहकारिता विभाग के माध्यम से किसानों को मिल रहा है 50% अनुदानित दर पर धान बीज
-जिला कृषि पदाधिकारी मुनेन्द्र दास की मौजूदगी में आरंभ हुआ धान बीज विक्रय का कार्य
पाकुर।
धान बीज का वितरण का कार्य पाकुड़ जिले में प्रगति पर है। इसी क्रम में आज हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत हिरणपुर लैम्पस एवं पाकुड़िया प्रखंड के पाकुड़िया लैम्पस में 50% अनुदानित दर पर किसानों के बीच कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा धान विक्रय का कार्य किया गया। हिरणपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय लैम्पस में जिला कृषि पदाधिकारी मुनेन्द्र दास के मौजूदगी में धान के बीज विक्रय का कार्य आरंभ किया गया। सरकार द्वारा इस वर्ष प्रभेद MTU 7029 सरना धान का बीज 17.75 रूपये प्रति किलो की दर से लैम्पस क्षेत्र के किसानो के बीच धान बीज का वितरण किया जा रहा है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम के द्वारा जानकारी दी गई कि पाकुड़ एक ऐसा जिला है जहां खरीफ बीज रोपाई मौसम के शुरू होने से पहले किसानों को बीज उपलब्ध करा दिया गया है। पाकुड़ जिले को इस वार 1900 क्विंटल का आवंटन प्राप्त हुआ है। किसान बीज प्राप्त कर काफ़ी उत्साहित हो रहें है। उन्होंने बताया कि हिरणपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड में 25 किलो के 400 पैकेट में कुल 100-100 क्विटल धान का बीज प्राप्त हुआ है। किसानों को 50% अनुदानित दर पर वितरण किया जा रहा है। किसान जमीन की रसीद व आधार कार्ड लाकर लैंपमस से धान बीज प्राप्त कर सकते हैं। यह धान बीज एमटीयू 7029 किस्म (प्रभेद) का है। पाकुड़िया लैंपस सचिव प्रभात कुमार रजक ने बताया कि लैम्पस क्षेत्र के किसानों के बीच धान बीज का वितरण विधिवत तरीके से किया जा रहा है। सभी किसान अपना अपना आवश्यक कागज़ात देकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।
बीज वितरण के मौके पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, लैम्पस अध्यक्ष/ सचिव , किसान मित्र सहित अन्य उपस्थित थे।