प्रशासन के तत्वाधान में नगर परिषद एवं विभिन्न संगठनों द्वारा चलाया गया टीकाकरण जागरूकता अभियान दिखा असर भी
प्रशासन के तत्वाधान में नगर परिषद एवं विभिन्न संगठनों द्वारा
चलाया गया टीकाकरण जागरूकता अभियान दिखा असर भी
गोड्डा।
जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर परिषद, रेडक्रॉस सोसायटी, विभिन्न खेल संघों एवं नेहरू युवा केन्द्र के कैडेट्स द्वारा शुक्रवार से शहर के विभिन्न वार्डों में चलाए गए टीकाकरण जागरूकता अभियान का सकारात्मक परिणाम दिखने लगा है। शुक्रवार को सभी केंद्रों पर टीका के लिए प्रतीक्षारत लोगों की संख्या में जहां इजाफा हुआ वहीं शनिवार को और ज्यादा संख्या में लोगों ने टीका लगवाया। शुक्रवार से भतडीहा स्थित नगर भवन में 18 से 45 आयुवर्ग के लिए एक नया सायंकालीन अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र प्रारम्भ किया गया। उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज के निर्देश पर गठित सभी पांच जागरूकता जत्था ने रविवार सुबह भी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग किया। टीम “ए” में शामिल मुकेश कुमार, विपिन चन्द्र दुबे, ऋषितोष झा, पंकज यादव, नीतीश आनंद, चंदन कुमार झा, दयाशंकर, मुकेश कुमार, पीयूष कुमार, शुभम एवं रघुवंश मणी ने नगर रेडक्रॉस सचिव सुरजीत झा के नेतृत्व में वार्ड सात में, टीम “बी” में शामिल खिलाड़ी मोनालिशा, रानू राणा, सौरभ कुमार, प्रीति, अंशु व आशीष के अलावा नगर परिषद के राजू टुडू आदि ने नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल एवं टीम लीडर प्रियव्रत परमेश की अगुवाई में वार्ड 13 में, टीम “सी” में शामिल गुंजन झा, सन्तोष निराला, आशिफ हाशमी, अबुल अंसारी, रेखा कुमारी, रानी परवीन आदि ने टीम लीडर देवाशीष झा के नेतृत्व में वार्ड 4 एवं 5 में, टीम “डी” में शामिल चंदन कुमार, अजीत मंडल, सोनू कुमार, कृष्णकांत यादव आदि ने टीम लीडर प्रीतम कुमार महतो की अगुवाई में शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में तथा टीम “इ” में रंजन कुमार के नेतृत्व में शामिल जिला क्रिकेट संघ से जुड़े सेवादारों ने वार्ड 11 में घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए टीका को लेकर सारी दुविधाओं को दूर करने का काम और बताया कि 18 से 45 आयुवर्ग के लोग गुगल के पोर्टल www.cowin.gov.in में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर अपने लिए सुविधाजनक स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं जबकि 45 से अधिक आयुवर्ग के लोग अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ नजदीक के निर्धारित टीकाकरण केंद्र जाकर बिना किसी परेशानी के टीका लगवा सकते हैं।