पदाधिकारियों दंडाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा संपूर्ण जिले में मास्क हेलमेट ई-पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
पदाधिकारियों दंडाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा संपूर्ण जिले में मास्क हेलमेट ई-पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
गोड्डा।
उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार आज प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड़ो के चौक-चोराहों पर मास्क, हेलमेट ई-पास एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश के आलोक में लॉकडाउन का अक्षरस: अनुपालन कराया जा रहा है साथ ही साथ वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया गया जिन्होने मास्क, हेलमेट ,नहीं पहने थे। एवं जिनके पास वैध ई- पास नहीं पाए गए।
इस दौरान गोड्डा शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर भी मास्क, हेलमेट एवं ई-पास , चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम सभी को अत्यंत ही सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर से जब भी बाहर निकले ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन अवश्य करे तथा मास्क अवश्य पहने। लोगों को जागरूक करने व मास्क पहनकर हीं घरों से बाहर निकलें।जिले में जिला प्रशासन के द्वारा मास्क ,हेलमेट ,ई-पास और वाहन चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। फिर भी अक्सर यह देखा जा रहा है कि प्रातः कालीन एवं सायं कालीन लोग मॉर्निंग / इवनिंग वाक के बहाने बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं । जिला प्रशासन के द्वारा वैसे लोगों को सूचित किया जा रहा है कि वैसै लोग जो बिना मास्क पहने प्रातः कालीन एवं संध्याकालीन सड़कों पर सैर करने निकलते है वैसा कतई ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करना है ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क,हेलमेट पहने एवं वैध ई-पास के घर से बाहर न निकलें इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग अतिआवश्यक है तभी हम कोरोना जैसे भयानक संक्रमण पर विजय पा सकेंगे।