अधेड़ व्यक्ति ने की अपना गला काटकर आत्महत्या

अधेड़ व्यक्ति ने की अपना गला काटकर आत्महत्या

रांची।

रांची के तोरपा में एक अधेड़ व्यक्ति ने रविवार को चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार बारकुली पंचायत के जागु गांव के 65 वर्षीय ब्रुंगा धनवार रविवार की सुबह अपने घर में था। अचानक से उसने एक चाकू से अपना गला काट लिया। बताया गया कि घर के सामने से गुजर रहे एक व्‍यक्ति ने देखा कि जमीन पर ब्रुंगा छटपटा रहा है। पास जाकर देखा तो सामने चाकू पड़ा हुआ था। उसमें खून लगा हुआ था।

इसके बाद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर से 108 एंबुलेंस की मदद से ब्रुंगा को रेफरल अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। उसके गांव के जेम्स धनवार ने बताया कि ब्रुंगा अपने घर में अकेले रहता था। उसकी शादी बहुत पहले ही हुई थी। बताया गया कि किसी बीमारी की वजह से उसकी पत्नी की 30 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी। ब्रुंगा की एक बेटी थी, उसकी शादी हो चुकी है। लेकिन वह कभी आती जाती नहीं है। आत्महत्या के मामले में तोरपा पुलिस छानबीन कर रही है।

नामकुम में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत

मुडागढ़ा रेलवे लाइन के समीप शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 6 बजे की है। धनबाद एलेप्पी ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन से धनबाद की ओर जा रही थी। इसी क्रम में करीब 65 वर्ष का वृद्ध व्यक्ति नामकुम के पुराना थाना के पीछे से रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और दुर्घटना स्थल पर ही वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और इसकी सूचना नामकुम पुलिस को दी। इसके बाद जांच पड़ताल कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दि‍या है।

पुलिस व्यक्ति की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो नामकुम रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर घनी आबादी वाला क्षेत्र मुडागढ़ा गांव है। गांव के लोगों की मजबूरी है कि रेलवे लाइन पार कर गुजरना पड़ता है, क्योंकि गांव के लोगों को सड़क पर जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है। इसी कारण लोग मजबूरन रेलवे लाइन पार कर गुजरते हैं। इसी तरह 8 मई को भी एक वृद्ध व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?