टीकाकरण सर्टिफिकेट पर नरेंद मोदी जी का फोटो होना शर्मनाक: -फुरकान अंसारी
देश के निर्दोष लोगों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए नरेंद्र मोदी आंसू ना बहा कर इस्तीफा दें:—फुरकान अंसारी
मधूपूर: कांग्रेस के पूर्व मंत्री व सांसद फुरकान अंसारी ने एक बयान में कहा की, देश के निर्दोष जनता की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैतिकता के आधार पर अभिलंब इस्तीफा दे, ना कि घड़ियाली आंसू बहाऐं,और यह भी कहा है की टीकाकरण सर्टिफिकेट पर मोदी जी का मुस्कुराता हुआ फोटो होना शर्मनाक है। कोरोना से देश के लाखों लोगों की मौत का श्रेय लेते हुए मोदी जी को अपना मुस्कुराता हुआ चेहरा डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगवा लेना चाहिए। मोदी जी ने गंगा मैया को भी शर्मसार किया है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता इस घड़ियाली आंसू को अच्छी तरह से समझ गई है इस आंसू गिराने की आपकी मंशा को लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। नकली आंसू गिराने का काम को छोड़कर आप अविलंब देश के निर्दोष जनता की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से मोदी जी आप इस्तीफा दें, इतना सत्ता से मोह क्यों है, छोड़ क्यों नहीं देते यह पद। जिस वक्त देश की जनता ऑक्सीजन के बिना तड़प रही थी आपको बंगाल के चुनाव की चिंता थी।आपकी सरकार को आज जनता कोस रही है।
उन्होंने कहा कि निबंधन सर्टिफिकेट पर मोदी जी का फोटो होना कितने शर्म की बात मानी जा रही है। कोरोना से मरे लाखों लोगों की मौत का भी श्रेय लेते हुए इन्हें डेथ सर्टिफिकेट पर भी अपना मुस्कुराता हुआ चेहरा दे देना चाहिए, मोदी जी आप कोई दिलीप कुमार या राजेश खन्ना नहीं है जो आप अपना हंसता हुआ चेहरा लगाते हैं। जिस ऑक्सीजन से देश विदेशों में लोगों की जान बचाई जा रही है वह कांग्रेस की देन है। आपको सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए।
जिस गंगा मैय्या को आपने दुहाई देकर लोगों को भावना में लाया था, आज उसी गंगा मैया को आपने अपने कारनामों से दूषित कर दिया लोग अब उस गंगा मैया के पानी से नहाने पीने इत्यादि कार्यों में लाने से कतरा रहे हैं क्योंकि लोग मजबूर होकर हजारों हजार की संख्या में लाश बहा रहे हैं, वाकई आपने गंगा मैया को शर्मसार कर दिया।
श्री अंसारी ने आगे कहां की प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा को कम करने का काम किया है। बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री जी की हरकतें स्पष्ट करती है कि वह कॉर्पोरेट कंपनियों के हाथों में खेलते हैं और जब पकड़े जाते हैं तो झोला उठाकर चले जाने की धमकी देते हैं, संप्रदायिक भाषण देते हैं दो भाइयों को आपस में लड़ाने का षड्यंत्र करते हैं। मुल्क अब इनकी इस चाल को बखूबी समझ चुका है। देश भर में आज तक जितने भी टीकाकरण अभियान चले हैं वे मुफ्त हुए हैं और आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना फोटो नहीं लगाया। कभी राज्यों से पैसा नहीं मांगा गया वैक्सीन की दर तय नहीं की गई आज वैक्सीन का तीन रेट चल रहा है जो जांच का विषय है। कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए केंद्र ने 43000 करोड़ प्रस्तावित किया है तो फिर बाकी पैसा यह अपने किस अकाउंट में लेकर जा रहे हैं। इस चाल को भी बेनकाब करने की जरूरत है।
आगे श्री अंसारी ने कहा की भाजपा वाले कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार को कोसते है।सोनिया जी राहुल जी के बारे में अनाप-शनाप बोलते हैं। आज कोरोना की लहर में कांग्रेस के शासनकाल में तैयार हुए सारे कल कारखाने काम आ रहे हैं। वहां से पूरे मुल्क में ऑक्सीजन जा रहा है।मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आपने अपने शासनकाल में कितने कल कारखाने तैयार कराएं? यह देश के लिए कल कारखाने तैयार करने में विश्वास नहीं करते। यह अंबानी अडानी की पूंजी विस्तार करने में लगे हुए हैं। देश से इन्हें कोई मतलब नहीं है।इन्हें कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार से माफी मांग लेना चाहिए और मैं भरोसा दिलाता हूं कि वे माफ भी कर देंगे क्योंकि उनके लिए मुल्क सबसे ऊपर है।वे नफरत की राजनीति नहीं करते।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा कि गंगा मैया ने मुझे बुलाया है तो आज उसी गंगा मैया को उन्होंने दूषित करने का काम किया है जहां हजारों हजार लाशें पानी में बह रही है। देश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इन्होंने यहां के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। मोदी जी बहुत बार बोलते हैं कि मैं खाली हाथ आया था और झोला उठाकर निकल जाऊंगा तो आज देश की जनता उनसे हाथ जोड़कर विनती करती है कि अब समय आ गया है कि आप सचमुच झोला लेकर निकल जाइए परंतु जाने से पहले उस झोले का जांच होगा और फिर आपको जहां निकलना है आप निकल जाइए और देश की जनता को बख्श दीजिए।*