रुपुचक में बनेगा 10 बेड का कोविड डेडिकेडेड वार्ड
रुपुचक में बनेगा 10 बेड का कोविड डेडिकेडेड वार्ड
गोड्डा।
गोड्डा विधायक अमित मंडल की पहल पर पथरगामा के रूपुचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड को कोविड डेडिकेडेड वार्ड तैयार किया जाएगा। प्रशासनिक तौर पर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। शनिवार को सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर मिश्रा एवं अडानी समूह के सीएसआर प्रमुख सुबोध सिंह ने रूपुचक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक अमित मंडल के निजी सहयोगी विजयश्री , भाजपा नेता सियाराम भगत, मुन्ना झा, मदन महतो, जयशंकर सिंह आदि उपस्थित थे। मामले को लेकर विधायक मंडल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे ध्यान में रखकर रूपुचक पीएचसी में दस बेड का कोविड केयर वार्ड तैयार कराया जा रहा है। कहा कि इससे पहले उन्होंने जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में विधायक मद से राशि देकर 26 बेड का डेडेकेडेट कोविड हॉस्पिटल शुरू कराया है। वहां ऑक्सीजन पाइपलाइन और वेंटिलेटर सहित आइसीयू बेड की सुविधा दी गई है। आने वाले दिन में पथरगामा, बसंतराय, महागामा के ग्रामीण क्षेत्रों में यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसका इलाज रूपुचक पीएचसी में हो सके, इसके लिए यहां तत्काल दस बेड का कोविड वार्ड तैयार किया जा रहा है। उक्त अस्पताल को एक जून से चालू कर दिया जाएगा। इससे सदर अस्पताल पर दबाव कम पड़ेगा। रूपुचक में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है। यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल 85 से कम हो जाता है तो फिर उसे सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में रेफर कर दिया जाएगा। रेफरके लिए यहां 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा रहेगी। सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने बताया कि फिलहाल रूपुचक पीएचसी में एक डॉक्टर, छह नर्स, तीन एएनएम और एक टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति की गई है। आने वाले दिनों में यहां वेंटिलेटर युक्त दो बेड की भी व्यवस्था की जाएगी।