करोना संक्रमण के चैन टूटने के कगार पर गोड्डा वासियों के लिए एक राहत भरी खबर
करोना संक्रमण के चैन टूटने के कगार पर गोड्डा वासियों के लिए एक राहत भरी खबर
गोड्डा।
जिले में तकरीबन एक हफ्ते से लगातार करोना संक्रमण की रफ्तार में गिरावट आ रही है, जो जिले के वासियों के लिए एक राहत भरी बात कही जा सकती है, जानकारों की माने तो अब कोरोना के चैन टूटने के कगार पर आ चुके हैं, हालांकि इस संक्रमण से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत सदर अस्पताल गोड्डा के डेडीकेटेड सेंटर में हो गई, मरने वाला व्यक्ति बांका जिले का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले व्यक्ति के फेफड़े में बहुत अधिक संक्रमण होने के बात कही गई है। जिसका इलाज सदर अस्पताल गोड्डा के कोविड डेडिकेडेड वार्ड में चल रहा था। स्वजन उन्हें सिलीगुड़ी से रेफर कराकर गोड्डा ले आए थे लेकिन संक्रमण गंभीर होने के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बीते शुक्रवार को भी यहां दो बुजुर्गों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसमें एक सदर प्रखंड गोड्डा के निवासी थे दूसरा बांका जिला के बुजुर्ग थे।
यहां शनिवार को सक्रिय मामले पहली बार 100 से कम हो गया। यहां अब सक्रिय मामले महज 70 ही रह गए हैं। शनिवार को यहां 996 सैंपल की जांच में 9 पॉजिटिव केस मिले। वहीं 31 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 81 हो गया है। बताया कि संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है जो जिले के लिए राहत की बात है। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले के दस अलग अलग केंद्रों में कोरोना की जांच हुई जिसमें गोड्डा सदर, सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी, शहरी क्षेत्र, पथरगामा, पोड़ैयाहाट आदि प्रखंडों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले भर में सरकार और गैर सरकारी अस्पतालों में कुल 562 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें सामान्य बेड 321, ऑक्सीजन बेड 166 और आइसीयू बेड 68 और वेंटिलेटर वाले सात बेड शामिल है। जबकि अभी जिले में सामान्य बेड 315 और ऑक्सीजन बेड 143 और आइसीयू 47 बेड सहित चार वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं। कोविड केयर सेंटर सिकटिया में अभी दो मरीज इलाजरत हैं। जबकि शहर के लाइफ केयर में सात, शंकुलता हॉस्पिटल में तीन और संजीवनी हॉस्पिटल में पांच मरीज भर्ती हैं। ललमिटया के डकैता मिशन हॉस्पिटल में 20 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पोड़ैयाहाट के मर्सी कोविड हॉस्पिटल में चार संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बताया कि सदर अस्पताल स्थित कोविड डेडिकेडेड वार्ड में अभी नौ मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां ऑक्सीजन बेड छह और आइसीयू बेड नौ खाली हैं।