कोरोना से दो बुजुर्गों ने दम तोड़ा, 1 हफ्ते से लगातार कोरोना संक्रमण में आई कमी
कोरोना से दो बुजुर्गों ने दम तोड़ा, 1 हफ्ते से लगातार कोरोना संक्रमण में आई कमी
गोड्डा।
जिले में आए दिन लगातार कोरोना संक्रमण में आई कमी से प्रशासन एवं आम जनता में जहां, राहत की बात महसूस की जा रही है वही, आज शुक्रवार को जिले में गोड्डा के एक बुजुर्ग एवं बिहार के बांका जिले के एक बुजुर्ग ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जिसकी पुष्टि गोड्डा सीएस एसपी मिश्रा ने की है। हालांकि लगातार तकरीबन 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमितों एवं सक्रिय मामले में जहां गिरावट आ रही है। वही कोरोना के मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में काफी तेजी आई है।
मालूम हो कि मृतकों में सदर प्रखंड गोड्डा और बांका जिले के क्रमश: एक-एक बुजुर्ग शामिल थे। जिनका इलाज सदर अस्पताल के कोविड डेडिकेडेड वार्ड और दूसरे का इलाज संजीवनी हॉस्पिटल में चल रहा था। श्री मिश्रा के अनुसार दोनों दोनो व्यक्ति की मौत फेफड़े में अत्यधिक संक्रमण के कारण हो गई। इससे पहले गुरुवार को भी यहां कोरोना से एक युवक सहित तीन लोगों की जान चली गई। इसमें पोड़ैयाहाट निवासी 30 वर्षीय युवक और 59 वर्षीय वृद्ध शामिल थे। जबकि तीसरे मृतक बांका जिले के 71 वर्षीय बुजुर्ग थे। यहां शुक्रवार को सक्रिय मामले पहली बार 101 हो गए। बीते गुरुवार और बुधवार को संक्रमितों की संख्या क्रमश: 106 और 141 थी। शुक्रवार को यहां 45 मरीज स्वस्थ हुए। सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 80 हो गया है। बताया कि शुक्रवार को 989 सैंपल की जांच में 30 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को जिले के दस अलग अलग केंद्रों में कोरोना की जांच में गोड्डा सदर में 182 सैंपल, बोआरीजोर में 140 सैंपल, ठाकुरगंगटी प्रखंड में 146 सैंपल और पोड़ैयाहाट में 122 सैंपल की जांच में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 368 सैंपल की जांच में दो केस मिले है।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है। कहा कि जिले भर में सरकार और गैर सरकारी 13 अस्पतालों में कुल 562 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें सामान्य बेड 321, ऑक्सीजन बेड 166 और आइसीयू बेड 68 और वेंटिलेटर वाले सात बेड शामिल है। जबकि अभी जिले में सामान्य बेड 312 और ऑक्सीजन बेड 142 और आइसीयू 44 बेड सहित चार वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं। कोविड केयर सेंटर सिकटिया में अभी तीन मरीज इलाजरत हैं। जबकि शहर के लाइफ केयर में नौ, शंकुलता हॉस्पिटल में तीन और संजीवनी हॉस्पिटल में पांच मरीज ही भर्ती हैं। ललमिटया के डकैता मिशन हॉस्पिटल में 17 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पोड़ैयाहाट के मर्सी कोविड हॉस्पिटल में चार संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बताया कि सदर अस्पताल स्थित कोविड डेडिकेडेड वार्ड में अभी 12 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां ऑक्सीजन बेड चार और आइसीयू बेड आठ खाली हैं।