दिलचस्पी नहीं ले रहे संताल के आदिवासी और मुसलमान , इनका भ्रम दूर करने की जरूरत
दिलचस्पी नहीं ले रहे संताल के आदिवासी और मुसलमान ,इनका भ्रम दूर करने की जरूरत
साहिबगंज
साहिबगंज [डॉ. प्रणेश, साहिबगंज]। प्रशासनिक अधिकारियों के लाख प्रयास के बावजूद साहिबगंज जिले में टीकाकरण में तेजी नहीं आ रही है। करीब दो दर्जन केंद्रों पर हर रोज 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाता है। इनमें से कुछ केंद्र स्थायी हैं तो कुछ को प्रत्येक दिन लोगों की सुविधा के लिए इधर-उधर किया जाता है लेकिन टीकाकरण करानेवालों की संख्या नहीं बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि मुस्लिम व आदिवासी टीकाकरण में रुचि नहीं ले रहे हैं। सबसे खराब स्थिति उधवा व पतना प्रखंड की है। उधवा की कई पंचायतों में लगाए गए टीकाकरण केंद्र में एक भी व्यक्ति ने टीकाकरण नहीं कराया। आदिवासी और मुस्लिमों का टीका के प्रति यह नजिरया सिर्फ साहिबगंज की बात नहीं है। झारखंड के संताल परगना के सभी मुस्लिम और आदिवासी बहुल टीकाकरण केंद्रों पर आम जगहों की तरह उत्साह नहीं देखा जा रहा है।
दिनभर समय जाया कर लाैटे स्वास्थ्य कर्मचारी
उधवा प्रखंड की उत्तर पलासगाछी व दक्षिण पलासगाछी पंचायत में 17 मई व 18 मई को लगातार दो दिन टीकाकरण शिविर लगाया गया लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। यह इलाका मुस्लिम बहुल है। इसी प्रकार बरहेट प्रखंड के पंचकठिया में भी कई दिन टीकाकरण शिविर लगाया गया लेकिन वहां भी कोई व्यक्ति टीकाकरण कराने नहीं पहुंचा। यह इलाका आदिवासी बहुल है। पतना में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर बरहड़वा तो तालझारी व बोरियो में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर साहिबगंज शहरी क्षेत्र के लोग टीकाकरण करा रहे हैं।
18 प्लस में स्थिति थोड़ी ठीक
टीकाकरण के मामले में 18 प्लस में स्थिति थोड़ी ठीक है। इसके लिए जिले में दस केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर सौ-सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। यानी एक दिन में एक हजार युवाओं को टीका लग सकता है लेकिन किसी दिन भी यह आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया। साहिबगंज शहरी क्षेत्र में बनाए गए केंद्रों पर तो निर्धारित संख्या में टीकाकरण के लिए युवा पहुंच जाते हैं लेकिन अन्य प्रखंडों में ऐसा नहीं होता है। कई लोग तो टीका के लिए निबंधन कराने के बाद भी नहीं पहुंचे। इससे जिला प्रशासन चिंतित है। पिछले दिनों उपायुक्त रामनिवास यादव स्वयं पहाड़ी गांवों में पहुंचे और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व डीडीसी प्रभात कुमार ने उधवा में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की थी लेकिन परिणाम बेहतर नहीं निकला। उम्मीद थी कि रोजा समाप्त होने के बाद टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी लेकिन वह नहीं हुआ।
इन टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंचा कोई
13 मई : बरहेट प्रखंड के पंचायत भवन पंचकठिया, बोरियो प्रखंड के पीएससी बांझी, मंडरो प्रखंड के पीएससी मंडरो, राजमहल प्रखंड के गदाय महाराजपुर दियारा पंचायत भवन, साहिबगंज प्रखंड के बड़ी कोदरजन्ना पंचायत भवन व हाजीपुर दियारा पंचायत भवन तथा उधवा प्रखंड के पीएसचसी उधवा।
14 मई : बोरियो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छोटा पंचगढ व पीएचसी बांझी तथा उधवा प्रखंड के पीएचसी उधवा।
15 मई : बरहेट प्रखंड के पंचायत भवन पंचकठिया, बरहड़वा प्रखंड के नजदीक, मंडरो प्रखंड के पीएससी मंडरो, राजमहल के प्राणपुर पंचायत भवन, तालझारी प्रखंड के कल्याणी पंचायत भवन व उधवा प्रखंड के पंचायत भवन दक्षिण बेगमगंज।
16 मई : उधवा प्रखंड के पंचायत भवन पूर्वी प्राणपुर व पंचायत भवन पश्चिमी प्राणपुर।
17 मई : बरहेट प्रखंड के मध्य विद्यालय कुसमा, मंडरो प्रखंड के पीएससी मंडरो, उधवा प्रखंड के पंचायत भवन उत्तर पलासगाछी व पंचायत भवन दक्षिण पलासगाछी।
18 मई : बरहेट प्रखंड के मध्य विद्यालय सिमलढाव, मंडरो प्रखंड के पीएचसी मंडरो, पतना प्रखंड के मेसो अस्पताल केंदुआ, तालझारी प्रखंड के पीएचसी वृंदावन व करणपुरातो, उधवा प्रखंड के पंचायत भवन उत्तर पलासगाछी व पंचायत भवन दक्षिण पलासगाछी।
विगत पांच दिन में प्रखंडवार टीकाकरण की स्थिति (45 प्लस)
प्रखंड 13 मई 14 मई 15 मई 16 मई 17 मई 18 मई
बरहेट 72 127 39 119 163 127
बरहड़वा 80 283 230 219 195 208
बोरियो 22 98 110 93 100 86
मंडरो 19 188 90 95 58 80
पतना 66 62 112 72 113 98
राजमहल 84 211 194 149 150 128
साहिबगंज 162 228 314 248 255 216
तालझारी 62 92 121 70 163 111
उधवा 137 265 254 30 96 80
कुल 704 1554 1564 1095 1293 1134
उम्मीद के अनुसार टीकाकरण नहीं हो रहा है। हर रोज कुछ केंद्रों से स्वास्थ्य कर्मी खाली हाथ लौट जाते हैंं। पिछले दिनों उधवा में धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक की थी। उम्मीद थी कि रोजा समाप्त होने के बाद टीकाकरण में तेजी आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
-प्रभात कुमार बरदियार, डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी टीकाकरण अभियान, साहिबगंज
Source:D.J