अपने ही राज्य में टीका ले,ना कि दूसरे राज्य में जाकर टीका ले इससे यहां परेशानी होती है

अपने ही राज्य में टीका ले,ना कि दूसरे राज्य में जाकर टीका ले इससे यहां परेशानी होती है

गोड्डा।

मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह एवं अंचलाधिकारी मेहरमा ने हिदायत देते हुए जनता को कहा कीअपने राज्य के लोग कोविड-19 का टीका राज्य के अंदर स्वास्थ्य केंद्रों पर लें, दूसरे राज्यों में आकर परेशानी न लें एवं न ही अन्य को परेशानी दें। सभी राज्यों में टीकाकरण की व्यवस्था है। उसके अनुरूप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण करने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया है।

बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह एवं अंचलाधिकारी मेहरमा सुनील कुमार द्वारा सीएचसी मेहरमा में टीकाकरण कराने आए कुछ लोगों को उक्त बातें कहीं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविद कुमार सिन्हा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बीडीओ ने कहा कि जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया है, कि अभी सिर्फ राज्य के लोगों का टीकाकरण होगा। सभी लोग अपने राज्य के स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण लें, बेवजह दूसरे राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों पर समय को बर्बाद ना करें। परंतु कुछ लोग जो दूसरे राज्य से आए थे, उनका कहना था कि इसके लिए विस्तृत जानकारी पूर्व में नहीं दी गई थी, अब पहुंचने के बाद जानकारी मिल रही है। अगर रजिस्ट्रेशन के दौरान ही इस तरह की जानकारी होती तो लोग परेशान नहीं होते। वही इसके जवाब में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह ने कहा कि वरिय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सारी व्यवस्था का संचालन होता है। आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जानकारी से संबंधित नोटिस अस्पताल परिसर में चिपकाने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोग दिग्भ्रमित होकर बेवजह परेशान ना हो। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह ने आगे बताया कि चुके झारखंड एवं बिहार की सीमाओं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा अस्पताल है जिसके कारण लोग टीकाकरण को ले आ जाते हैं, परंतु सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का भी पालन करना सभी व्यक्तियों का नैतिक दायित्व है, एवं उनके आदेश एवं निर्देश को ही सर्वमान्य माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?