50 प्रतिशत कीमत पर ट्रैक्टर की लालच में फंसा सिपाही , ठगों ने लगाया 2.62 लाख का चपत

50 प्रतिशत कीमत पर ट्रैक्टर की लालच में फंसा सिपाही, ठगों ने लगाया 2.62 लाख का चपत

धनबाद।

सरायढेला थाना में पदस्थापित सिपाही महेंद्र प्रसाद सिन्हा से दो लाख 62 हजार पांच सौ रुपये ठगी का मामला सामने आया है। भुक्तभोगी सिपाही ने मामले में जितेंद्र कुमार सिंह तथा सुभाष चौधरी नामक दो एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। रुपये की ठगी लखनऊ की शाइन सिटी कंपनी को जरिया बनाकर की गई थी। लिहाजा भुक्तभोगी की शिकायत पर शाइन सिटी कंपनी के संचालक राशिद नसीम को भी आरोपित बनाया गया है। आरोपितो एक बिहार तो दूसरा झारखंड का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार आरोपित सुभाष चौधरी नबीनगर और जितेंद्र कुमार बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। दोनों एजेंट ने सिपाही को साइन सिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 50% की कीमत पर ट्रैक्टर फाइनेंस करा देने का भरोसा दिलाया था और उसके बाद उससे दो लाख 62 हजार पांच सौ रुपये ठग लिए थे। भुक्तभोगी सिपाही ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि 2 वर्ष पूर्व जब व पुलिस लाइन में पदस्थापित था। तब साईन सिटी नामक कंपनी के दोनो एजेंट उनसे संपर्क कर बोला कि आप मुझे दो लाख 62 हजार ₹500 देंगे तो आपको नया ट्रैक्टर आपकी कंपनी के द्वारा फाइनेंस कर दिया जाएगा।

प्रलोभन में आकर उसने 10 अक्टूबर 18 को 11:30 बजे कंपनी के दोनों एजेंट सुभाष चौधरी व जितेंद्र कुमार को स्टील गेट बुलाया। वहां दोनों एजेंट ने बिग एंड हाल्ट से एक ऑफर आया है। जिसमें आधा पैसा दीजिए तो 3 माह के अंतराल में उनकी कंपनी आपको ट्रैक्टर मुहैया करा देगी। झांसे में आकर वह एक महिंद्रा ट्रैक्टर बुक कर लिया। और चेक के माध्यम से साइंस सिटी के नाम से उपरोक्त अमाउंट का चेक भी दे दिया। इसके बाद ना तो उसे ट्रैक्टर मिला और ना ही एजेंट मोबाइल रिसीव कर रहें हैं। सरायढेला पुलिस शिकायत पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?