चतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाई, ट्रैक्टर में तहखाना बनाकर तस्करी के लिए बिहार जा रहा 46 कार्टून नकली विदेशी शराब बरामद
चतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाई, ट्रैक्टर में तहखाना बनाकर तस्करी के लिए बिहार जा रहा 46 कार्टून नकली विदेशी शराब बरामद
चतरा।
अंतर्राज्यीय शराब माफिया गैंग के विरूद्ध सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चतरा एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज तड़के सदर थाना प्रभारी लव कुमार व उनकी टीम ने थाना क्षेत्र के तपेज गांव के समीप इटखोरी थाना क्षेत्र की ओर से आ रहे हाइड्रोलिक ट्रैक्टर पर बने विशेष तहखाने से 46 कार्टून में 4 लाख रु मूल्य का नकली शराब जप्त किया। पत्रकारों से बात करते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि हाइड्रोलिक ट्रैक्टर में गुप्त तहखाना बनाकर तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब के अवैध खेप को बिहार भेजने की गंदी साजिश रची थी। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में बिहार के पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के ट्रैक्टर चालक सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 4 लाख रु है। मामले में कांड संख्या 118/21 व धारा 273/274/34 भादवि एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि शराब की यह खेप स्वनिर्मित है अथवा बाहर से ट्रांसपोर्ट कर के मंगायी गयी है। अभियान में सदर थाना प्रभारी लव कुमार के अलावे एएसआई शशि ठाकुर दल बल के साथ शामिल थे।