शान से लहराया तिरंगा, निकली झांकी

– रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम, पाकुड़ में हुआ मुख्य समारोह

– सूबे के मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने किया झंडोत्तोलन

जिले में हुए विकास कार्यों का दिया ब्योरा, सर्वांगीण विकास के लिए सरकार उठा रही सार्थक कदम

पाकुड़: 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम पाकुड़ में सूबे के संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने झंडोत्तोलन किया। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहां कि आज पूरा देश 72 वां. गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी हमारे देश के लिए बहुत अहम दिन है। गणतंत्र का अर्थ जनता के द्वारा, जनता के लिए शासन है। हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। 26 जनवरी 1950 को हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बना। संविधान में हर भारतवासी को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपने मत के द्वारा देश और राज्य के जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर जनहित की सरकार का गठन करें। आज हम जो गणतंत्र दिवस मना रहे हैं इसके लिए भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है।

हमारा देश धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है। हमें जाति धर्म के भेद भाव को छोड़ विकास के लिए अग्रसर रहना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना होगा। जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे,जागरूक नहीं होंगे विकास नहीं हो सकता है। अब समय आ गया है इन समस्याओं को दूर करने के लिए हम सबको मिलकर आगे आना होगा।

उन्होंने कहां कि हमें संकल्प लेना चाहिए चाहे, कितनी भी विपरीत परिस्थितियां हो गणतंत्र के नियमों एवं संविधान को हम सुरक्षित रखेंगे।

आप सभी ने अपने संवैधानिक मतों का उपयोग कर कई उम्मीदों के साथ वर्ष 2019 के दिसंबर माह में राज्य में एक नई सरकार का गठन किया। नई सरकार के गठन के बाद ही वैश्विक महामारी कोविड-19 ने दस्तक दिया। जिससे मानव जनजीवन सहित विकास कार्य भी प्रभावित हुए है।लेकिन वर्तमान सरकार ने इस वैश्विक महामारी के कारण बढ़े बेरोजगारी को दूर करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जिसे न केवल देश ही बल्कि पूरा विश्व ने सराहा है। हमारी सरकार ने मनरेगा अंतर्गत इस महामारी के समय भी कई कीर्तिमान बनाएं हैं।

मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 – 21 हेतु भारत सरकार द्वारा 08 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसे नवंबर माह तक ही पूरा कर लिया गया। पुन: भारत सरकार द्वारा लक्ष्य को पुनरीक्षित कर 09 करोड़ मानव दिवस किया गया। जिस लक्ष्य को भी दिसंबर माह में प्राप्त कर लिया गया। मानव दिवस सृजन के दोबारा पुनरीक्षित लक्ष्य 10 करोड़ के विरुद्ध 09.5 करोड़ का मानव दिवस सृजित किया जा चुका है। इस वित्तीय वर्ष में 11 करोड़ मानव दिवस सृजन का अनुमान है।

वर्तमान सरकार ने मनरेगा से वित्तीय वर्ष में 3 लाख 90 हजार योजनाओं को पूरा किया है और अभी भी 8 लाख 22 हजार योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है। हमारी सरकार ने मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है । दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को कोविड-19 के समय हमारी सरकार ने न केवल उन्हें सकुशल घर वापस लाया बल्कि उनके रोजगार के लिए चार महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की है। जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर – पीतांबर, जल समृद्धि योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना एवं दीदी बाड़ी योजना शामिल है।

इन योजनाओं में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 20 हजार एकड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 25 हजार एकड़ में आम एवं मिश्रित बागवानी का कार्य किया गया है।

नीलांबर – पीतांबर जल समृद्धि योजना में एक लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 100600 हेक्टेयर भूमि का उपचार किया जा चुका है।153000 हेक्टेयर भूमि का उपचार प्रगति पर है।

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत 1000 खेल मैदान के लक्ष्य के विरुद्ध 1800 खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है।

दीदी बाड़ी योजना के तहत कुल 5 लाख के लक्ष्य के विरूद्ध 126979 पर कार्य प्रारंभ किया गया है। 2 लाख 50 हजार हेक्टेयर भूमि की मेड़बंदी की गई है।

40 हजार पशु शेड का निर्माण किया गया है। 11 हजार सिंचाई कूप का निर्माण हो चुका है 40 हजार कूप का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। 3200 आंगनवाड़ी का निर्माण हो चुका है 3400 का निर्माण कार्य चल रहा है।

राज्य के किसानों को समुचित सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनरेगा योजना अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में 10 सिंचाई कूप निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत हमारी सरकार ने अपने प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर राज्य के सभी जिलों में कुल एक लाख आवासों में लाभार्थी का गृह प्रवेश कराया गया। वर्तमान में इस योजना के तहत लगभग 2 लाख 45 हजार आवास निर्मित किए गए हैं।

झारखंड की अपनी पहचान है जल – जंगल – जमीन एवं यहां की संस्कृति इस देश में एक अलग पहचान दिलाती है राज की संस्कृति बची रहे और यहां के जन भावनाओं को देखते हुए हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत पूरे राज्य में यहां के संस्कृति के अनुरूप कुल आठ प्रकार के मकान बनाने की स्वीकृति दी है ताकि राज्य की संस्कृति को बचाते हुए भी बेघरों को आवास उपलब्ध कराया जा सके। जिसमें से एक लाख आवास में लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया है।

देश की आधी आबादी के विकास के बिना हम राज्य और देश के विकास की परिकल्पना नहीं कर सकते है। हमारी सरकार ने आधी आबादी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत (जेएसएलपीएस) झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्य के सभी ग्रामीण गरीब परिवार की महिलाओं को संगठित कर उनको आजीविका के साधनों से जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत 2 लाख 57 हजार सखी मंडलों का गठन कर 32 लाख परिवारों को आजीविका से जोड़ा गया है। सखी मंडल एवं उनके उच्चतर संस्थाओं के जरिए बदलाव की कहानियां लिखी जा रही है। आजीविका मिशन के जरिए हर ग्रामीण गरीब परिवार को संगठित कर स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर आजीविका से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 692.551 किलो मीटर तथा 46 पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है
पीएमजीएसवाई – ।।। योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा झारखंड राज्य के लिए 4125 किलोमीटर पथ निर्माण के लिए कर्णंकित की गई है।

आप सभी ने वर्तमान सरकार को अपना बहुमत जिस विश्वास के साथ दिया है हमारी सरकार उसमें पूर्णतः खरा उतरेगी। सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में कोविड-19 जैसे महामारी से लड़ते हुए भी इस विषम परिस्थिति में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। प्रवासी श्रमिक विशेष सहायता योजना के तहत राज्य के प्रवासी श्रमिकों को ₹1000 की आर्थिक मदद पहुंचाई गई। असहाय प्रवासियों को सुरक्षित घर वापसी कराया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पंचायत स्तर से जिला स्तर तक 5000 सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का कार्य किया जा रहा है। गांव में डायन प्रथा, ट्रैफिकिंग, किचन गार्डन, कुपोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर सखी मंडल की महिलाएं विकास की नई गाथा लिख रही है।

आधारभूत संरचना का निर्माण अंतर्गत हमारी सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के ग्रामीण कार्य मामले अंतर्गत राज्य संपोषित योजना मद से हमारी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020 – 21 में 171 पथों जिनकी कुल लंबाई 564. 25 है का निर्माण/सुदृढ़ीकरण कार्य पूर्ण कराया है एवं 2020 – 21 में 460 पथीं की कुल लंबाई 2078.8 किलोमीटर पर कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 -21 में मुख्यमंत्री ग्राम शक्ति योजना अंतर्गत 20 पुलों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है तथा 191 पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020 – 21 में 692.03 करोड़ खर्च करते हुए 270 पथों का निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हमारी सरकार ने चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे पूरा करने का काम किया है। 15 लाख आनाच्छादित गरीब लाभुकों को राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनवरी माह से आच्छादित करने की योजना है।प्रत्येक लाभुकों हरे राशन कार्ड अंतर्गत 5 किलो चावल प्रतिमाह उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए 50,000 तक कृषि ऋण माफ किया है। इससे झारखंड के लाखों अन्नदाताओं को इस पहल से सीधा लाभ मिलेगा।

इसके अलावा भी भिन्न-भिन्न योजनाओं के माध्यम से जिलावासियों के सर्वांगीण विकास हेतु वर्तमान सरकार सार्थक कदम उठा रही है, पाकुडरवासियों के हितों के लिए जो भी आवश्यक होगा उसके लिए सरकार दिन-रात प्रयासरत है। हम मिल जुलकर झारखंड का विकास करेंगे।

इससे पूर्व मंत्री आलमगीर आलम एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण वाहन पर सवार होकर परेड की 04 टोलियों का निरीक्षण किया।

विभिन्न विभागों ने निकाली झांकी

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला वन प्रमंडल, जिला खनन विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला गव्य विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला समाज कल्याण विभाग, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, समग्र शिक्षा अभियान, जेएसएलपीएस, परिवहन विभाग एवं नगर परिषद आदि के द्वारा विभागों में संचालित योजनाओं के थीम को केंद्र में रखते हुए झांकी निकाली गई। जिसमें सफल प्रथम स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व तृतीय स्थान जिला वन प्रमंडल विभाग की झांकियों को मंत्री के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कोरोना योद्धा चालक स्व.सोना राय की पत्नी को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर सिविल सर्जन कार्यालय पाकुड़ में कार्यरत वाहन चालक (कोरोना योद्धा) स्व. सोना राय की पत्नी सीता देवी को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री सह स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया। जानकारी हो कि, स्व. सोना राय का वाहन कोविड-19 सैंपल जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच लैब जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी।

डीसी – एसपी समेत अन्य ने किया झंडोत्तोलन

72 वें. गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया। इसी क्रम में सबसे पहले उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने अपने गोपनीय कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। इसके बाद उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने गोपनीय कार्यालय परिसर एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। जिला परिषद कार्यालय में मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सह डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रभात कुमार आदि ने झंडोत्तोलन किया। सभी ने तिरंगे को दी सलामी।

इसके अलावा विभिन प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में बीडीओ- सीओ, थानों में थाना प्रभारी, गैर सरकारी संस्थानों व शिक्षण संस्थानों में झंडोत्तोलन हुआ। जिले भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?