गोड्डा में एक विधवा अपने पति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 20 वर्षो से काट रही कार्यालय का चक्कर ,
पथरगामा के माछीताड़ पंचायत कींं टेंडर ग्राम में रहने वाली ऊषा देवी को उनके पती के मौत के बाद भी प्रखंड कार्यालय व पंचायत सचिवालय के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवासी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। ऊषा देवी ने कहा कि उनके पति की मौत 20 वर्षों पहले हो गई थी, जिसके बाद से वह अपने पति का मृत्यु प्रमाण व अन्य कागजात बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय व पंचायत सचिवालय का चक्कर लगा रही।
Also Read-Godda News: ट्रैक्टर मालिको ने बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने पर जताई गहरी नाराजगी
परंतु कार्यलय द्वारा यह कह कर भेज दिया जाता था कि आपका काम पंचायत सचिवालय माछीताड़ से होगा, एवम पंचायत सचिव के द्वारा ही प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।जब महिला ने पंचायत सचिवालय आकर पंचायत सचिव को पंचायत समिति सदस्य के माध्यम से प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म भर कर दिया। पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार यादव से पूछने पर उन्होने बताया कि पंचायत सचिव को फार्म दिया गया है और अंचल कार्यालय जाकर जाति आय और निवासी के लिए भी आवेदन भर कर दिया गया। कार्यालय में जाने के बाद टेबल पर बैठने वाले बाबुओं की लापरवाही से प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है।
Also Read-72 वां गणतंत्र दिवस कि तैयारी आज हुई पुरी, कल गोड्डा उपायुक्त करेंगे ध्वजारोहण
पंचायत समिति ने कार्यालय कर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यालय कर्मी के द्वारा काम में टालमटोल की नीति अपनाई जाती है। कई छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जाति आय और निवास प्रमाण पत्र नहीं बनने से कई कॉलेज के छात्र छात्राओं का छात्रवृत्ति फॉर्म तक नहीं भरा जा सका है। पंचायत समिति सदस्य यादव ने जिला प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की मांग की है ताकि सही समय पर प्रमाण पत्र निर्गत हो सके। पंचायत समिति सदस्य ने इसके लिए अंचल प्रशासन से हस्तक्षेप कर महिला को न्याय दिलाने की मांग की है।
Also Read-अब हम राजद सुप्रीमो लालू यादव की स्वास्थ की जानकारी नहीं लेते क्यूंकि.. – नीतीश