72 वां गणतंत्र दिवस कि तैयारी आज हुई पुरी, कल गोड्डा उपायुक्त करेंगे ध्वजारोहण
72 वां गणतंत्र दिवस कि तैयारी आज हुई पुरी, कल गोड्डा उपायुक्त करेंगे ध्वजारोहण
72 Republic day
गोड्डा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर खाश तैयारियां कर ली गई हैं. इस 26 जनवरी को होने वाले झंडोतोलन के बाद ध्वज को सलामी परेड और फिर झांकियां निकाली जाएगीं। लेकिन कोविड को देखते हुऐ इस बार मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनने वाले विभिन्न स्कूल की रंगारंग कार्यक्रम नहीं होगी।
जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में ध्वजारोहण एवम झंडे को सलामी उपायुक्त भोर सिंह करेंगे।
Also Read-Godda news:पार्षद हाजरा ने 100 गरीबों के बीच बांटे कंबल
वहीं उपायुक्त श्री यादव व गोड्डा एसपी वाईएस रमेश संयुक्त रूप परेड का निरीक्षण करेंगे।आईआरबी, झारखण्ड सशस्त्र पुलिस बल और होमगार्ड द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैै।डीसी और एसपी ने गांधी मैदान परिसर में होने वाले महोत्सव की तैयारी का निरीक्षण कर पूर्वाभ्यास भी किया।
Also Read-Godda News: ट्रैक्टर मालिको ने बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने पर जताई गहरी नाराजगी
कई विभागों की निकलेगी झांकियां :
गणतंत्र दिवस पर कुल 16 मनोरम झांकियां निकालने की तैयारी की गई है। कोविड गाइडलाइन के कारण इसबार झांकियों में अधिक भीड़भाड़ नहीं होगा। सीमित संख्या में गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। प्रशासनिक स्तर पर वन विभाग, समाज कल्याण, जेएलपीएस, मनरेगा विग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से झांकी की तैयारी की गई है। इस दौरान उपायुक्त की ओर से जिले वासियों के नाम संबोधन होगा। इसमें विकास योजनाओं का खाका जनता के समक्ष रखा जाएगा। राज्य गठन के बीस वर्षों में गोड्डा के विकास का लेखा जोखा भी रखा जाएगा। जिले को कालाजार मुक्त बनाने के संकल्प को भी दोहराया जाएगा।
Also Read-अब हम राजद सुप्रीमो लालू यादव की स्वास्थ की जानकारी नहीं लेते क्यूंकि.. – नीतीश
इस अलावा कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में उपलब्धियों को जिला प्रशासन सामने रखेगा। जलछाजन विकास एवं मनरेगा योजना के माध्यम से पौधारोपण, शॉकपीट निर्माण आदि पर तैयार कार्ययोजना भी रखी जाएगी।
Also Read-Bird Flue Alerts:गोड्डा में कौवों का शव मिलने से लोग दहशत में