Sahebganj News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ग्रिड सब स्टेशन और पाकुड़-राजमहल संचरण लाईन सहित अन्य योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ग्रिड सब स्टेशन और पाकुड़-राजमहल संचरण लाईन सहित अन्य योजनाओं का किया शिलान्यास
Sahebganj News: Hemant soren
बरहेट/साहिबगंज।
आज बरहेट के किताजोर में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहेबगंज दौरे पर थे।माननीय सोरेन साहेबगंज जिले के बरहेट उच्च विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बरहेट ग्रिड सब स्टेशन और पाकुड़-राजमहल संचरण लाईन सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन किया। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
Also Read-Chakardharpur News:टीएमसी ने नेताजी को किया याद
मालूम हो कि बेतौना में पहला ग्रिड और राजमहल में दूसरे ग्रिड के निर्माण होने के बाद भी बरहेट, बोरियो एवं बरहड़वा में बिजली की हालत में पूरी तरह सुधार नहीं होने के कारण हेमंत सरकार के प्रयास से तीसरे ग्रेड का निर्माण बरहेट प्रखंड के किताझोर में होने जा रहा है। जिले में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए तीसरे ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है।
पावर ग्रिड का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दामिन उच्च विद्यालय में सभा को सबोधित किया । साहिबगंज जिले में कई विद्युत सब स्टेशन पहले से चल रहे हैं। जिन्हें साहिबगंजऔर राजमहल ग्रिड से जोड़ा गया है।
Also Read-Godda News: ट्रैक्टर मालिको ने बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने पर जताई गहरी नाराजगी