अब हम राजद सुप्रीमो लालू यादव की स्वास्थ की जानकारी नहीं लेते क्यूंकि.. – नीतीश

अब हम राजद सुप्रीमो लालू यादव की स्वास्थ की जानकारी नहीं लेते क्यूंकि.. – नीतीश

पटना।

चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद रांची में सजा काट रहे हैं. स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. अचानक गुरुवार की रात उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, शनिवार को सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरा करने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया है।लालू के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर सीएम नीतीश कुमार नेअच्छी स्वास्थ होने की कामना कि उन्होंनेे कहा  लालू जी जल्द स्वस्थ हो जाएं।

वहीं पटना में रविवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस समारोह के उपरांत जब पत्रकारों ने लालू प्रसाद की बिगड़ी तबीयत को लेकर सवाल पूछा,तो उन्होंने कहा कि अब हम व्यस्तता होने के कारण उनके स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेते हैं, अखबार से ही सूचना मिल जाती है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हों।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता को तेजस्वी यादव को निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो हम फोन करके भी उनका हालचाल लेते थे, लेकिन उनका जो ख्याल रखता था, वह कुछ से कुछ बोलने लगा था। नीतीश कुमार का इशारा तेजस्वी यादव की तरफ था। नीतीश ने कहा कि तब से हमने भी सोच लिया कि अब हम जानकारी नहीं लेंगे, अखबार से ही जानकारी मिल जाती है। हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हों।

इससे पूर्व, नीतीश कुमार ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा था, कि बहुत लोगों की आदत है बिना मतलब एवम वजह कुछ भी बोलने की, और विशेषकर मेरे खिलाफ। लेकिन मुझे इस विषय पर कुछ नहीं बोलना है। शायद मुझ पर बोलने से भी उनकी पब्लिसिटी हो जाए, यही सोचकर कुछ लोग बोलते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक हम हैं लोगों की सेवा करते रहेंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा धर्म लोगों की सेवा करना है। विकास करना है, जो हम करते रहेंगे। बाकी लोग क्या कह रहे हैं, उससे हमें कोई मतलब नहीं है। लेकिन लोगों को वस्तुस्थिति बताना चाहिए। पहले क्या था आज कैसा हाल है, ये किसी से छुपा हुआ है जब काम होगा तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा इसका इंतजार कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?