कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने अपने दिल्ली दौरे में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कि मुलाकात
गोड्डा।
पोड़ैयाहाट के कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव अपने दिल्ली दौरे में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की, इस मौके पर कांग्रेस के वर्तमान राजनीतिक व संगठन मजबूती को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। तथा आने वाले दिनों में और भी जोशो खरोश के साथ संगठन को और भी मजबूत करने की बात की गई। मालूम हो कि आज से कुछ माह पूर्व प्रदीप यादव ने बाबूलाल मरांडी से अलग होकर कांग्रेस का हांथ थामा था। जिसके बाद से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं जनताओ के बीच यह चर्चा आम हो गई कि प्रदीप यादव के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस के संगठन को बुलेट ट्रेन की गती मिलेगी, जिसका नमूना आज उस समय देखने को मिला जब श्री यादव संगठन की मजबूती को लेकर दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर राजनीतिक व संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए सभी विषय पर चर्चा की। श्री यादव की इस दिल्ली यात्रा के दौरान कमलनाथ से हुई मुलाकात को संगठन की मजबूती के साथ साथ नई रणनीति की शुरुआत माना जा रहा है। आपको बताते चलें कि श्री यादव झारखण्ड में ग्रास रूट से आए हुए जुझारू नेता के रूप में जाने जाते है। विधायक श्री यादव को कैबिनेट मंत्री के रूप दो बार नवाजा गया ,एवम एक बार गोड्डा के सांसद भी रह चुके है।