गोड्डा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को जिला झामुमो के द्वारा पथरगामा प्रखंड के बाराबांध गांव में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन जिला सचिव बासुदेव सोरेन की अगुवाई में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री सह विधायक बोरियो लोबिन हेम्ब्रम उपस्थित थे।सैकड़ों की संख्या में इलाके के आदिवासी युवक एवं युवतियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम गांव के पास स्थित गोड्डा- पीरपैंती मुख्य सड़क से बाराबांध गांव तक सभी नाचते गाते लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गांव के चौपाल तक पहुंचे। चौपाल पर आयोजित सभा में मुख्य अतिथि विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि सोहराय महापर्व पांच दिनों तक अलग अलग नाच और गान के साथ मनाया जाता है। जिला झामुमो के पूर्व अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि आदिवासियों के भाई बहन के प्रेम का एक अदभुत महापर्व है सोहराय। सभी बहनों को एक मजबूत और विकास प्रिय भाई जब प्रकृति ने हेमन्त सोरेन जैसा दिया हो तो इस साल के सोहराय पर्व का महत्व और बढ़ जाता है।इस महापर्व में जिला सचिव बासुदेव सोरेन ने सभा समाप्ति के बाद आगन्तुक सभी ग्रामीणों के साथ साथ अतिथियों को अपने हाथों परोस कर भोजन कराया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय कमिटी सदस्य मुन्ना खुर्शीद, जिला परिषद सदस्य घनश्याम यादव,कयूम अंसारी,कृष्णा मुर्मू आदि उपस्थित थे।