*GODDA NEWS:राजकुमार यादव हत्याकांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार – बालू उठाने का विरोध करने पर की गई थी हत्या*

राजकुमार यादव हत्याकांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार
– बालू उठाने का विरोध करने पर की गई थी हत्या
गोड्डा

अभय पलिवार

पुलिस ने राजकुमार यादव हत्याकांड के एक अभियुक्त प्रीतम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड में नामजद अन्य 5 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
मालूम हो कि बालू को लेकर पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत देवबंधा गांव में गुरुवार की रात हुए खूनी संघर्ष के दौरान राजकुमार यादव(15), पिता बबलू यादव की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई थी। इस खूनी हादसे के दौरान दो लोग जख्मी भी हुए थे। घटना को लेकर नवल किशोर महतो, गांव देवबंधा के फर्द बयान पर गोड्डा मुफस्सिल थाना में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। नामजद अभियुक्तों में मुकुंद चौधरी, अशोक चौधरी, निलेश चौधरी, सुबोध चौधरी, गौतम चौधरी और प्रीतम चौधरी, सभी साकिन देवबंधा शामिल हैं। अभियुक्तों पर नाजायज मजमा बनाकर राजकुमार यादव की हत्या करने का आरोप है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश द्वारा कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। टीम द्वारा शनिवार को प्रीतम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांड के अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य करेगी। अवैध बालू उत्खनन के लिए संबंधित थाना प्रभारी जिम्मेवार होंगे।
कौन-कौन है पुलिस टीम में शामिल:
राजकुमार यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के आदेश पर गठित पुलिस टीम में एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह, गोड्डा मुफस्सिल के थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल, मोतिया ओपी के प्रभारी अमित अभिषेक, मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा एवं एएसआई मोतिया ओपी जनार्दन मंडल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?