*GODDA NEWS:काव्य श्री चैंपियनशिप लीग में पहुंचने वाली झारखण्ड की एकमात्र खिलाड़ी*

काव्य श्री चैंपियनशिप लीग में पहुंचने वाली झारखण्ड की एकमात्र खिलाड़ी

गोड्डा।

ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन द्वारा गत एक जनवरी से आयोजित 12 दिवसीय “इंडियन ऑनलाइन कैरम चैलेंज” में झारखंड से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में गोड्डा की कैरम क्वीन काव्यश्री ने महिला वर्ग में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बदौलत बुधवार देर शाम घोषित परिणाम के अनुसार टॉप 8 में भी प्रथम पायदान पर अपनी जगह बनाते हुए प्रतियोगिता के चैंपियनशिप लीग राउंड में प्रवेश कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कैरम संघ सचिव सह इंटरनेशनल अंपायर सुरजीत झा ने बताया कि चैंपिनशिप लीग मुकाबला के तहत काव्या के सारे खेल गुरुवार 7 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रति शाम 6:30 बजे से होंगे। बताया कि सुपरलीग में पहुंचने पर फेडरेशन की सेक्रेटरी जनरल भारती नारायण के अलावा कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड की अध्यक्षा डॉ प्रभारानी प्रसाद, महासचिव मुकुल कुमार झा एवं सदस्य सह दुमका सचिव निमाय कांत झा सहित गोड्डा जिला कैरम संघ के संरक्षक समीर दुबे एवं अमित राय, उपाध्यक्ष शशिकांत गुप्ता, सुमित झा व विपिन चन्द्र दुबे, कोषाध्यक्ष मनीष सिंह, गढ़वा की वरिष्ठ खिलाड़ी खुशबू कुमारी, मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्यों में दीपक झा, दयाशंकर, विनायक झा एवं मो साबुद्दीन ने हर्ष व्यक्त करते हुए काव्य श्री को बधाई व आगे स्वर्णिम सफलता की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?