ज्ञान सेतु में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को किया गया पुरस्कृत
गोड्डा।
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के साथ साथ ज्ञान सेतु में अच्छे कार्य करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण उप विकास आयुक्त अंजलि यादव के द्वारा किया गया ।
मालूम हो कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए जिले से दो विद्यालय का चयन राज्य स्तर पर किया गया । स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का चयन 39 मापदंड पर किया गया है जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता के आयाम रखे गये थे। इसमें प्रमुख था विद्यालयों में शौचालय की स्थिति, पेयजल, हाथ धुलाई की स्थिति एवं वर्षा जल संचयन की स्थिति आदि।
जिले के सभी प्रखंडों के कुल 27, 5 स्टार विद्यालयों में से दो विद्यालयों का चयन राज्य स्तर पर किया गया। मध्य विद्यालय, खरखोदिया एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, ललमटियामें इन सभी 39 मापदंडों पर पूर्ण किया।
इन विद्यालयों को जिले में पुरस्कृत किया गया। ज्ञान सेतु कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 34 विद्यालयों को ज्ञान सेतु के लिए भी पुरस्कृत किया गया ।
उप विकास आयुक्त अंजलि यादव के द्वारा सभी चयनित विद्यालयों को बधाई दी गई। साथ ही उपस्थित विद्यालयों को प्रेरित किया कि स्वच्छता के सभी आयामों पर 4 स्टार के सभी विद्यालय 5 स्टार में आएं, जिससे और राज्य स्तर पर दो विद्यालय से कहीं ज्यादा विद्यालय का चयन हो सके। आने वाले वर्षों में ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों का चयन हो सके।
मौके पर पुरस्कृत विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने किए गए कार्यों के बारे में बताया कि कैसे अपने विद्यालयों के स्वच्छता के लिए सभी 39 आयामों पर किस प्रकार निरंतर प्रयासों से इस स्तर तक लाने का कार्य किया गया। अन्त में उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी अधिकारियों के साथ साथ यूनिसेफ (आईडीएफ) की टीम के नरोत्तम कुमार को धन्यवाद दिया।
सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त परियोजना पदाधिकारी शंभू दत्त मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि इस स्तर तक लाने में यूनिसेफ (आईडीएफ) की दल का अभिन्न योगदान रहा ।