झारखंड के खूंटी एवं आसपास के आदिवासी बहुल जिले से हजारों की संख्या में युवतियों और नाबालिग लड़कियों को अवैध तरीके से काम के लिए बाहर ले जाए जाने के मामले में कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल के सहयोगी गोपाल उरांव को राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी एनआईए ने गिरफ्तर किया है। गोपाल उरांव पर आरोप है कि उसने कथित रूप से कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल और उसकी 2 पत्नियों के साथ मिलकर हजारों लड़कियों को अवैध तरीके से मानव तस्करी के जरिए बड़े बड़े शहरों में भेजता था। पन्ना लाल के खिलाफ पिछले वर्ष खूंटी के एएचटीयू थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था वहीं इस वर्ष जून महीने में इस मामले की जांच एनआईए ने शुरू की थी। एनआईए ने अपने जांच के दौरान ही पूर्व में पन्ना लाल को गिरफ्तार कर अवैध तस्करी के जरिए अर्जित कर भारी संपत्ति का खुलासा किया था तो वहीँ इस मामले में गोपाल उरांव कथित रूप से फरार चल रहा था। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पुलिस के अधिकारियों ने मामला एनआईए के पास होने की बात कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है तो वही एनआईए के सूत्रों ने जल्दी ही मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए जाने के संकेत दिए हैं।