चार पुरस्कार लेकर छात्राओं ने किया स्कूल का नाम रोशन
गोड्डा।
गर्ल्स हाई स्कूल, गोड्डा की छात्राओं ने पूरे जिले में अपने स्कूल का नाम रोशन करते हुए भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के बीच हुए प्रतियोगिता में कुल चार पुरस्कारों को अपनी झोली में झटक लिया। पिछले दिनों भारत सरकार के मीडियम स्मॉल एंड माइक्रो एंटरप्रेन्योरशिप( एमएसएमई) मंत्रालय के रांची शाखा द्वारा गोड्डा में जिला स्तर की चित्रांकन और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । प्रतियोगिता का विषय था “गोड्डा जिला के विकास में एमएसएमई का योगदान।”
इस प्रतियोगिता के निबंध सेक्शन में गोड्डा गर्ल्स हाई स्कूल की शिखा कुमारी ने जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं इस विषय के चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी गर्ल्स हाई स्कूल गोड्डा की छात्राओं ने प्राप्त किया। चित्रकला में शमा परवीन प्रथम, गुलफसा खातून द्वितीय और पायल कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। मंत्रालय के रांची शाखा के सहायक निदेशक प्रभाकर प्रसाद ने गर्ल्स हाई स्कूल गोड्डा की छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया।इस अवसर पर गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका पूजा रानी ,नूतन कुमारी, प्रीति प्रिया, पार्वती कुमारी, स्नेहा टुडू ,कुमारी संध्या, नीतू प्रभा आदि ने छात्राओं को और आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।