*DUMKA NEWS:उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में जले एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गई*

उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में जले एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गई

रिपोर्ट: अजीत यादव

दुमका।

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) अंतर्गत सभी प्रखंडों में एनओएलबी के तहत कुल 52472 अदद् निर्माण कराए जा रहे शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक एनओएलबी के तहत निर्मित शौचालय का 83.32% जियो टैगिंग किया जा चुका है। उपायुक्त ने शेष सभी निर्मित शौचालयों का जिओ टैगिंग 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रखंडों का लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र 11 दिसंबर तक जमा करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति पर चर्चा की गई। जिसमें पाया गया कि सभी प्रखंडों में अब तक कुल 44 अदद् उपभोक्ता समूह का गठन किया जा चुका है। निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड समन्वयक/ सभी सोशल मोबलाइजर 1 सप्ताह के अंदर चिन्हित स्थलों का सत्यापन के पश्चात 15 वी वित्त से राशि हस्तांतरित कराकर इसकी सूचना जिला कार्यालय में देंगे। साथ ही निर्देश दिया गया कि वैसे शौचालय जिनमें गेट,पेन, पाइप,रंगाई का कार्य बाकी है उसे 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कराकर उसका जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला परामर्शी, स्वच्छ भारत मिशन ,दुमका, सभी प्रखंड समन्वयक एवं सभी सोशल मोबिलाइजर ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?