*LOHARDAGA NEWS:आठ बंधुआ मजदूरों को लोहरदगा में पुनर्वासित करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने किया बैठक*

आठ बंधुआ मजदूरों को लोहरदगा में पुनर्वासित करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने किया बैठक

लोहरदगा।

उपायुक्त लोहरदगा दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज गाजीपुर, उत्तर प्रदेश से छुड़ाए गए 8 बंधुआ मजदूरों को लोहरदगा जिला में पुनर्वासित करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम इस बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक को मुक्त कराये रेस्क्यू गए बंधुआ मजदूरों के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में नामांकित कराने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लोहरदगा के सहायक निदेशक को मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों में से योग्य लोगों को पेंशन की योजनाओं में से (जो प्रयुक्त हो), आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को मजदूरों को जिनके पास कृषि योग्य भूमि हो उनको सिंचाई योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी को मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को डेयरी फार्मिंग से जोड़ने का निर्देश दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी को मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को पशुपालन की योजनाएं देने का निर्देश दिया गया। आईटीडीए लोहरदगा को लाभुकों का चयन कर उन्हें अंबेडकर आवास दिए जाने का निर्देश दिया गया। अंत में उप विकास आयुक्त लोहरदगा को मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। श्रम अधीक्षक लोहरदगा को उपरोक्त विभागों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन हेतु समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्थल वेरिफिकेशन करने का भी निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?