पलामू में जेजेएमपी-पुलिस में मुठभेड़, स्टेनगन सहित अन्य हथियार बरामद
पलामू
पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में आज भूमिगत उग्रवादी संगठन ” झारखंड जन मुक्ति परिषद ” और पलामू पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से स्टेनगन सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की सूचना है। आरक्षी अधीक्षक संजीव कुमार ने मुठभेड़ होने की पुष्टि की है और विशेष विवरण के लिए प्रतीक्षा करने की जानकारी दी है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि, मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चला । इसमें पुलिस को भारी पङता देख जे जे एम पी के उग्रवादी भाग खङे हुए । पुलिस ने बताया कि, घटना स्थल से ए के- 47 स्टेनगन के अलावे, बंदूक, राइफल, गोली, पर्चा वगैरह बरामद किया गया है । पुलिस ने बताया कि, मुठभेड़ में आधे दर्जन से अधिक उग्रवादी थे ।इन्हें गिरफ्त में लेने के लिए विशेष तलाशी अभियान पांकीं थाना क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार, उग्रवादी जंगल एवं पहाड़ की आङ लेकर फरार हो गये ।इस मुठभेड़ में पुलिस बल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।