जिले में पुलिस अधीक्षक अरविंद गुप्ता के आदेशोपरांत बुधवार शाम बाराहाट और पंजवारा थाना परिसर में थानाध्यक्ष और बैंकों के शाखा प्रबंधकों के नेतृत्व में सीएसपी संचालकों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान थानाध्यक्ष एसडी प्रभाकर और मुरलीधर साह ने अपने अपने क्षेत्र के सीएसपी संचालकों को सचेत करते हुए सुरक्षा के कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएसपी संचालकों को अपने सेंटर में सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा और ग्रिल लगाने का निर्देश दिया,वहीं उन्होंने सभी सीएसपी केंद्र में साइरन लगवाने की भी अनिवार्यता से अवगत कराया तथा सभी सीएसपी संचालकों से अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष बीडीओ,सीओ,एसपी,डीएसपी,का संपर्क सूत्र अपने-अपने ग्राहक सेवा केंद्रों पर वाल पेंट जल्द से जल्द करवाने का भी निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को आगाह कराया कि किसी भी ग्राहक के द्वारा बड़ी रकम की निकासी करने पर बैंक से निकलने से पूर्व गस्ती गाड़ी को सूचित किया जाय, हमारी टीम उन्हें घर छोड़कर आएगी। उन्होंने शाखा प्रबंधक को देर शाम में सीएसपी केंद्र संचालक को पैसा देने से मना किया। उन्होंने सीएसपी संचालक को हमेशा दो आदमियों के साथ बैंक आने की सलाह भी दी और हमेशा समय बदल-बदलकर बैंक आने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बैंक मित्र को हमेशा मुख्य मार्ग से आने का निर्देश भी दिया। मौके पर कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक श्री पांडे सहित कई बीसी अभिकर्ता और सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे।