*BANKA NEWS :निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सौरभ कुमार पंजवारा/बांका

बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद, जिला कार्यालय बांका के निर्देशानुसार बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा में निबंध लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण, शराबबंदी से समाज का बदलता स्वरूप , कोरोना एक वैश्विक महामारी एवं जल जीवन हरियाली पर निबंध लिखा। जिसमें विद्यालय के नवम कक्षा के महिमा कुमारी, सौरभ कुमार, गुंजा कुमार, सरस्वती कुमारी, मंजू कुमारी, मिथिलेश कुमार, गौरी, तितिक्षा, काजल ,वर्षा ,सपना ,रिशु कुमार जिया कुमारी आदि ने भाग लिया। वहीं विद्यालय परिसर में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने स्मार्टफोन वरदान या अभिशाप, स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई ,शहरी जीवन बनाम ग्रामीण जीवन, क्रिकेट और कबड्डी विषय पर वाद विवाद में हिस्सा लिया ।जिसमें विद्यालय की छात्रा राजश्री सिन्हा, सौरभ कुमार, सौरव आदि ने अपने पक्ष को रखा। जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार विनोद , शिक्षक देवाशीष गोस्वामी, जनरल जिया, पुष्पलता कुमारी, रिंकू कुमारी , अमृता कुमारी ,चंदा कुमारी ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार ने किया। वही मौके पर विद्यालय की शिक्षिका अदिति भारती, ज्योति कुमारी और शिक्षक सुरेंद्र कुमार, उग्र मोहन यादव सहित छात्र-छात्रा मौजूद रहे इस दौरान सभी ने मास्क पहना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?