कोरोना जांच कैम्प : जिले ने लक्ष्य से अधिक सैम्पल इकट्ठे किये
लोहरदगा।
लोहरदगा जिला मे कोरोना जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया गया.सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि आज कोरोना जांच के लिए जिले में लगाये गये विशेष कैंप के दूसरे दिन के जरिये रैपिड एंडिजेन टेस्ट के जरिये 2345, आरटीपीसीआर के जरिये 323 और ट्रूनेट के जरिये 313 समेत कुल 2981 सैंपल कलेक्ट किये गये। शनिवार को लगाए गए कैम्प से कुल 2855 सैम्पल इकट्ठे किये गए थे। इस प्रकार जिले को मिले लक्ष्य के विरुद्ध दो दिनों में जिले की चिकित्सीय टीम द्वारा कुल 5836 सैम्पल इकट्ठा कर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है।
कोई संक्रमित नहीं मिला
आज ट्रू नेट के माध्यम से कुल 313 सैम्पल इकट्ठा किया गया जिसमें से 66 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला।