– डीसी एवं एसपी ने की कारा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
गोड्डा।
शनिवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी।
उपायुक्त श्री यादव के द्वारा मंडल कारा के आसपास जंगल झाड़ी की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही कारा के कक्षपाल,जिला बल के बैरकों का सफेदीकरण, पानी टंकी एवं सेप्टिक टंकी की मरम्मत को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कारा में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए।
बैठक में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत को लेकर चर्चा किया गया। संबंधित अधिकारी को स्ट्रीट लाइट मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कारा पेरीमीटर के बाह्य दीवाल को ऊंचा किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त के द्वारा कैदियों के मिलने के मुख्य द्वार पर लोहे की मजबूत जाली लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा जितेंद्र कुमार देव ,जिला नजारत उप समाहर्ता सह कारा अधीक्षक मनोज कुमार , सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।