खाटू श्याम जी की जन्म दिवस इस वर्ष घर पर ही मनाया गया
रिपोर्ट: पारस झा
गोड्डा।
फागुन शुक्ला द्वादशी के दिन खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव पुरे देश भर धुम धाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने अपने घर पर केक काटकर एवं बाबा की ज्योत जला कर बिल्कुल सादे तरीके से महोत्सव मनाया।एकादशी को रात्रि जागरण में भजन कृतन कर बाबा से कोरोना जैसी महाभंकर बिमारी को सकल विश्व से दूर भगाने की कामना की।भीम पौत्र बर्बरीक जिसने लोक कल्याण हेतु शीश का दान देकर कृष्ण से श्याम नाम एवं कलयुग के देव होने का वरदान पाया था। वर्तमान मे राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में बाबा श्याम के मंदिर में देश विदेश से बाबा श्याम के दर्शन को लोग आते हैं। कहते है इनके दरबार से आज तक कोई खाली नही गया।मौके पर हर्ष गाडिया, अन्नपूर्णा देवी,आस्था गाडिया आदी ने शामिल किया।