दिसंबर से विकास कार्यों में तेजी आएगी:आलमगीर आलम पाकुड़,
सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि दिसंबर से विकास कार्यों में तेजी आएगी।ये बातें उन्होंने शुक्रवार को सदर प्रखंड के चेंगाडांगा में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं।मौके पर जिलाध्यक्ष उदय लखमानी, प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन समेत सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।श्री आलम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले नवम्बर में सरकार गठित होने के कुछ ही दिनों बाद कोरोना महामारी के मद्देनजर देश भर में लाॅक डाउन लगा दिया गया।इस दौरान कोई चाह कर भी कहीं आ जा नहीं सकता था।खासकर हम जैसे लोगों के लिए जो सरकार में अहम पदों पर हैं के मुख्यालय छोड़ना बहुत ही कठिन हो गया था।यही वजह है कि पूरे एक साल बाद आपके बीच सिर्फ आपका आभार जताने आया हूँ।क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूँ उसकी वजह आप सबों का प्यार व साथ ही है।उन्होंने कहा भले मैं नहीं आ सका था लेकिन रांची से ही आपकी समस्याओं की जानकारी लेकर उसके समाधान में लगा रहा।क्योंकि मुझे पता है कि इस इलाके की अधिकांश आबादी किसानों व मजदूरों की है।लाॅक डाउन के दौरान आपको हर संभव मदद पहुँचाना मेरा फर्ज था जिसे मैंने पूरा किया।यहाँ आने के बाद और भी कई तरह की समस्याओं की जानकारी मिली।बस इतना ही कहूँगा कि आप विश्वास बनाए रखें मैं एक एक की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान करूँगा।चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो अथवा राशन से लेकर सड़क व स्वास्थ्य तक का।उन्होंने बड़ी योजनाओं के बारे में थोड़ा वक्त लगने की बात कही और कहा लाॅक डाउन के चलते कई तरह की परेशानियाँ उत्पन्न हुईं जिससे केन्द्र सरकार से पर्याप्त पैसे नहीं मिल सके।अब स्थिति सुधर रही है सब काम पूरे करूँगा।