*DEOGHAR NEWS:जिले में घटते लिंगानुपात को बेहतर करने में आप सभी करें सहयोगः-उपायुक्त*

जिले में घटते लिंगानुपात को बेहतर करने में आप सभी करें सहयोगः-उपायुक्त

रिपोर्ट: लक्ष्मी कांत तिवारी

देवघर।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आईएमए के सभी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी सदस्यों से औपचारिक मुलाकात कर कोरोना संक्रमण व वर्तमान में देवघर जिला अन्तर्गत स्वास्थ्य सुविधा व व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने आईएमए के सभी सदस्यों व चिकित्सकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में आप सभी ने फ्रन्टलाईन वाॅरियर की तरह हमारे परिवार व हमारे समाज को सुरक्षित रखा है। ऐसे मे आप सभी का सहयोग वाकई काबिले तारीफ और अनुकरणीय है। आगे भी आप सभी से उम्मिद होगी कि जरूरत पर जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान में देवघर जिला अन्तर्गत घटते लिंगानुपात को देखते हुए आप सभी सहयोगी की आपेक्षा है, ताकि इस घटते आंकड़े को रोकते हुए इसे बेहतर बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की इन विपरित परिस्थितियों व कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य कार्य योजना बनाने में आप सभी सहयोग भी आपेक्षित है। इस दौरान आईएमए के सदस्यों को उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि आपके द्वारा बताये गये समस्याओं का समाधान भी करने का प्रयास किया जायेगा। वर्तमान में इस विपरित परिस्थिति में हम सभी को एक दूसरे का सहयोग करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है, अब तक आप सबों ने जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है। इसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूँ।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, सिविल सर्जन डाॅ0 विजय कुमार, आईएमए के अध्यक्ष, सचिव, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं आईएमए के सभी सदस्य आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?