उपायुक्त द्वारा पिछड़ी जाति के 105 लाभुकों को दिया गया चिकित्सा अनुदान
देवघर।
आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के कुल 105 लाभुकों को चिकित्सा सहायता की राशि स्वीकृत करने हेतु जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा चिकित्सा सहायता अनुदान हेतु जिला कल्याण कार्यालय के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदनों एवं उसमे संलग्न किये गए साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए सही एवं योग्य पाए गये आवेदनों पर विचार करते हुए अनुसूचित जाति के 25 लाभुको हेतु 84,000.00 रूपये एवं अनुसूचित जनजाति के 40 लाभुकों हेतु 20,4000.00 रूपये के साथ पिछड़ी जाति के 40 लाभुकों हेतु 20,5000.00 रूपये की राशि चिकित्सा सहायता अनुदान हेतु स्वीकृत की गयी। ज्ञातव्य है कि इस हेतु योग्य अहर्ताधारक लाभुकों को जिला कल्याण कार्यालय में अपना आवेदन सभी आवश्यक कागजातों के साथ जमा करना होता है, जिसके उपरान्त योग्य पाये जाने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लाभुकों को चिकित्सा सहायता अनुदान राशि के भुगतान की स्वीकृति जिला स्तरीय समिति के माध्यम से दी जाती है। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, देवघर श्री परमेश्वर मुण्डा, कार्यपालक दण्डाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं डॉ० कुमारी रश्मि, आयु० चिकित्सा पदाधिकारी, जसीडीह आदि उपस्थित थे।