फुल्लीडुमर प्रखंड के राता पंचायत के पुरानी राता आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 कि सेविका रेखा देवी (45) की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु इलाज के दौरान कोलकाता में रविवार हो गई। सेविका के अचानक मृत्यु को लेकर जहां उसके गांव पुरानी राता तथा कार्य क्षेत्र सहित पूरा आईसीडीएस विभाग शोकाकुल है। जानकारी मिलने के बाद आस पास सहित प्रखंड के लोग अचानक से हुए इस मृत्यु को लेकर आश्चर्यचकित हो गए सेविका के असमय मृत्यु पर सीडीपीओ सह बीडीओ सहित ग्रामीण रतनलाल मंडल, संजीप मंडल, राजकमल सिन्हा, अभिषेक मंडल, संतोष सिंह आदि सभी ने अपनी गहरी अश्रुपूर्ण संवेदना व्यक्त की है। मृतक सेविका अपने पीछे दो लड़की सहित दो लड़का से भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं सभी का रो रो कर बुरा हाल है सभी इस असामाजिक मौत की संवेदना से निकलने की कोशिश कर रहे हैं