– विधायक प्रदीप यादव के पत्र के आलोक में झारखंड के परिवहन सचिव पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता को लिखा पत्र
– किया अनुरोध, कुरमन के पास एक अतिरिक्त पुल बनाया जाए या बन रहे पुल को चौड़ा किया जाए
गोड्डा।
गोड्डा-हंसडीहा नई रेलवे लाइन में कुरमन गांव के पास पुल का मुद्दा झारखंड सरकार होते हुए पूर्व रेलवे के उच्चाधिकारी तक पहुंच गया है। 18 नवंबर को झारखंड सरकार के परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार ने पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य अभियंता (निर्माण- lll) को पत्र लिखकर गोड्डा- हंसडीहा रेलवे लाइन के कुरमन गांव के पास एक अतिरिक्त पुल बनाने या बने पुल को अधिक चौड़ा करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में विधायक प्रदीप यादव के पत्र की प्रतिलिपि संलग्न करते हुए झारखंड सरकार के परिवहन विभाग के सचिव ने पूर्व रेलवे के अधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा है कि गोड्डा – हंसडीहा नई रेलवे लाइन में कई स्थानों पर पूर्व से बनी सड़क पर रेलवे द्वारा पुल बनाने का प्रावधान किया गया है। यह रेलवे लाइन गोड्डा से डांडै जाने वाली मुख्य सड़क, जो गोड्डा एवं पोड़ैयाहाट अंचल के सैकड़ों गांव की एक ही सड़क है अर्थात पश्चिमी क्षेत्र का लाइफ लाइन है। इस रेलवे लाइन के क्रॉसिंग प्लेस कुरमन गांव के पास एक संकरा पुल का प्रावधान किया गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को भविष्य में आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए झारखंड सरकार के परिवहन सचिव ने पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता से कुरमन गांव के पास एक अतिरिक्त पुल बनाने या पूर्व से बन रहे पुल को चौड़ा करने का अनुरोध किया है। बताते चलें कि पुल के सवाल पर ग्रामीणों ने रेलवे का काम रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुरमन गांव के पास रेलवे द्वारा संकरा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल की चौड़ाई काफी कम रहने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा तथा दुर्घटना की भी संभावना बनी रहेगी। ग्रामीणों के विरोध को आवाज देने के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव ने भी निर्माण स्थल का दौरा किया था। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि इस मुद्दे पर रेलवे के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।