■ उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर बैठक किया, दिए आवश्यक निदेश
■ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी BLO एवं सुपरवाइजर का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन अपने स्तर से समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे- उपायुक्त…
■ सभी BLO एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर उन्हे सभी प्रपत्र उपलब्ध कराये- उपायुक्त….
बोकारो :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सचिव मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ बैठक कर अहम निदेश दिए हैं।
■ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी BLO एवं सुपरवाइजर का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन अपने स्तर से समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री सिंह ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी BLO एवं सुपरवाइजर का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन अपने स्तर से समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्वीप कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेशित किया है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त का संदेश भी मैसेज के माध्यम से आमजनों के बीच देने को कहा है।
■ सभी BLO एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर उन्हे सभी प्रपत्र उपलब्ध कराये-*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को यह भी निदेशित किया कि अपने अपने क्षेत्र के सभी BLO एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर उन्हे सभी प्रपत्र उपलब्ध कराये। नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करे। साथ ही यह भी कहा की प्रखण्ड स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित फॉर्म जमा लेने वाले कर्मी का नाम एवं मोबाइल नंबर कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें।
पंचायत स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सहयोग लेने हेतु निदेशित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि जागरूकता से संबंधित वीडियो शेयर करें ताकि सुविधा में दिक्कत नही हो सके। तिथिवार प्लान तैयार कर कार्य करने को कहा गया है।
ज्ञातव्य हो की चुनाव आयोग द्वारा नये मतदाताओं को जोड़ने एवं अन्य दावों के निपटारा के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है।
■ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ*-
1. मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रकाशन की तिथि 16.11.2020
2. आपत्ति एवं दावा प्रस्तुत करने की तिथि 16.11.2020-15.12.2020
3. विशेष अभियान की तिथि 28.11.2020 एवं 29.11.2020 और 05.12.2020 एवं 06.12.2020
4. आपत्ति एवं दावा का निराकरण की तिथि 05.01.2021
5. (i) स्वास्थ्य मानकों की जाँच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने की तिथि 14.01.2021
(ii) अद्यतन डेटाबेस और पूरक का मुद्रण की तिथि 14.01.2021
6. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन तिथि 15.01.2021