*Chatra News:पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, राइफल औऱ कंट्रीमेड रिवाल्वर बरामद*

पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, राइफल औऱ कंट्रीमेड रिवाल्वर बरामद

चतरा,

नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाई में चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चतरा पुलिस ने कार्यवायी करते हुए जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भंगिया नदी के समीप से पाँच लाख का इनामी टीएसपीसी जोनल कमांडर कृष्णा गंझू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर दो हथियार जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा की गुप्त सूचना के आधार पर की गई करवाई। इसकी पुष्टी करते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कुंदा थाना क्षेत्र मदगड़ा गांव का रहनेवाला है।इसके पास से एक 315 बोर का रायफल औऱ एक कंट्री मैड बंदूक के साथ पाँच कारतुस भी जप्त किया गया है।उन्होंने बताया कि नक्सली कृष्णा गंझू का कार्यक्षेत्र चतरा जिला का सिमरिया, टंडवा,पिपरवार,पलामू जिला के मनातू औऱ पांकी रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि नक्सली के विरुद्ध चतरा ज़िला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार मामले दर्ज है ।एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई सफेदपोशो के भी सुराग मिले हैं। उन्होंने बताया कि जाँच के बाद अन्य लोगो के बिरुद्ध होगी सख्ती से कार्यवाई की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?