पथरगामा थाना क्षेत्र के होपनाटोला ग्राम में गोतियारी जमीन संबंधी विवाद में पिता पुत्र को मारकर घायल कर दिया गया। दोनों घायलों पिता पुत्र को इलाज के लिए पथरगामा अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सक आरके पासवान ने प्रथमिक इलाज किया । प्राथमिक उपचार के बाद अनित महतो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा पथरगामा थाना में आवेदन दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जमीनी विवाद को लेकर था। पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों के द्वारा पंचनामा भी तैयार किया गया था। उसके बावजूद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घायल अनित महतो ने बताया कि घर बनाने के लिए पंचनामा के आधार पर जमीन पर नींव के लिए गड्ढा खोदा था। इसी दौरान गंगाराम महतो उसके घर पर आकर उलझ गया। इसी बीच डंडे से प्रहार कर अनित महतो का सिर फोड़ दिया और उसके पुत्र का मुंह से नाक काट कर घायल कर दिया। वही गंगाराम महतो का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरन अनित महतो के द्वारा घर बनाया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर पिता पुत्र ने उनके साथ मारपीट किया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा पथरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।