*BANKA NEWS:धनतेरस में सज कर तैयार हुआ बाजार,जमकर हुई खरीदारी*

धनतेरस में सज कर तैयार हुआ बाजार,जमकर हुई खरीदारी

बाँका।

धनतेरस को लेकर बाजार सज-धजकर तैयार है। मनपसंद सामान की खरीदारी के लिए लोग दुकानों की ओर रुख करने लगे हैं। यह त्योहार धनवंतरी जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को मनाए जाने वाले धनतेरस को लेकर ग्राहकों में खरीदारी के प्रति उत्साह है, तो दुकानदार अच्छी बिक्री को लेकर। उम्मीद है एक दिन में करोड़ों का व्यापार होगा। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रतिष्ठानों में दीपावली ऑफर दिया जा रहा है। सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही डायमंड की डिमांड बढ़ी हुई है। हॉल मार्क युक्त नए डिजाइन के गहने भी लोगों को खूब भा रहे हैं। वहीं आधुनिक डिजाइन के गले का सेट, झुमका, बाली आदि भी बाजार में उपलब्ध है। कई जेवर दुकानों में खरीदारी पर उपहार की व्यवस्था है तो कई दुकानों में गहने की बनाई पर आकर्षक छूट दी जा रही है। वहीं धनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो रहा है। धनतेरस से पहले कई ग्राहकों ने अपनी मनपसंद सामान की बुकिंग करा रखी है। ताकि धनतेरस की भीड़ से बचा जा सके। एलईडी, फ्रिज, वाशिग मशीन, मोबाइल, ओवेन, होम थियेटर के अलग-अलग मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं धनतेरस के मौके पर बर्तन खरीदने की परंपरा रही है। ऐसे में बर्तन बाजार में भी धनतेरस को लेकर तैयारियां की गई हैं। पीतल की तस्तरी, दीया, धूपदानी सहित अन्य प्रकार के बर्तनों से दुकानें सजी हुई हैं। वहीं स्टील के बर्तनों से भी दुकानें सजी हुई हैं। स्थाई दुकानों के साथ ही कई अस्थाई दुकानें बाजार में सज गई हैं। दीपावली पर्व नजदीक आते ही बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। कई स्थानों पर मिट्टी के दीयों व खिलौनों की दुकान सज गई है। जहां खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। दीपावली में अपने-अपने घरों को पारंपरिक रुप से रोशन करने के लिए मिट्टी से बने दीयों की खरीदारी की। इसके अलावा मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमा भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी झालर, झूमर आदि लाइट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। खासकर चाइनीज झालरों से बाजार पटा हुआ है। जिसे खरीदने की होड़ लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?