*BANKA BIHAR:विशेष भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त को लेकर पंजवारा में संपन्न हुआ ग्राम सभा*

विशेष भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त को लेकर पंजवारा में संपन्न हुआ ग्राम सभा

रिपोर्ट:-सौरभ कुमार 

बांका।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के भू -अभिलेख और परिमाप निदेशालय के निर्देशानुसार बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यालय बांका द्वारा राजस्व ग्राम पंजवारा,चरसिया,गोविंदपुर,बैदाचक का ग्रामपंचायत पंजवारा में मुखिया भोला पासवान के अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई। जिसमें विभाग के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अंकिता कुमारी, कानूनगो रवि कुमार सहित चार विशेष सर्वेक्षण अमीन सुनील कुमार,कृष्ण मुरारी मधेसिया,शशि और दीपक कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से बंदोबस्ती और भूमि सर्वेक्षण सम्बंधित जानकारी मुहैया कराई तथा रैयातदारों को अपनी अपनी जमीन के विवरण को फॉर्म प्रपत्र (2) और 3 में डालकर क्षेत्रीय अस्थायी कार्यालय पंचायत भवन लौढिया खुर्द में जमा करने को कहा ताकि सभी रैयातदारों की भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्ती का कार्य सम्पन्न करवा लिया जाय। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों की शिकायतें और समस्याओं को सुना और उनका निराकरण बताया साथ ही कुछ गंभीर चकबंदी के अधूरे रहने और कागजात की कमी के संदर्भ में उन्होंने उच्च पदाधिकारी से दिशा निर्देश लेने की बात कह कर आगे इस संदर्भ में बताने की बात कही । मौके पर मौजूद एसओ अंकिता कुमारी का कहना था कि ये एक काफी महत्वकांक्षी और महत्वपूर्ण कार्य का निष्पादन होगा और इससे क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर होने वाले मामले खुद ब खुद कम हो जायेंगे। यह सर्वे नये इलेक्ट्रॉनिक विधि से ईटीएस मशीन द्वारा की जायेगी ।जिससे कड़ी से होने वाली दिक्कतें भी नही आयेंगी। इस दौरान उपस्थित रैयातदारों में पीताम्बर झा,पूर्व सरपंच विष्णुदेव मिश्रा,जगदीश मंडल,निशिकांत झा,आशीष झा, किशोर मिश्रा, ब्रज किशोर झा, आशीष झा, मुकेश मिश्र,श्यामफल दास, मुन्ना दास सहित दर्जनों लोग थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?