*Koderma News:कोरोना से एक कि मौत*

कोरोना से एक कि मौत

कोडरमा

जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं मृतक की पहचान मसनोडीह निवासी 62 वर्षीय विजय प्रसाद सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल फ्लू काॅर्नर प्रभारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति बीमार था, सांस लेने में तकलीफ होने पर रविवार सुबह इलाज के लिए उसके परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाये थे, इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण का शक होने पर उसका जांच किया गया, जिसमें कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उसे डोमचांच महिला काॅलेज कोविड केयर सेंटर में एम्बुलेंस के जरिये भेजा गया, वहां शिफ्ट होते ही उसकी मौत हो गयी। मरीज की मौत के बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए डब्लूएचओ के गाइडलाइन के तहत शव को रैप कर दिया गया। चूंकि मृतक का दाह संस्कार डब्लूएचओ के गाइडलाइन के आधार पर होना है, ऐसे में इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?