*Koderma News:दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से 90 हजार की लूट संचालक को चाकू मारकर किया घायल*

दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से 90 हजार की लूट संचालक को चाकू मारकर किया घायल

कोडरमा

चंदवारा थाना क्षेत्र की सीमा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में सोमवार को दिनदहाड़े 90 हजार लूट लिए गए। लुटेरों ने संचालक के साथ मारपीट भी किया। वहीं बताया गया कि महतो आहार से चैपारण पथ पर आरगारो गांव के समीप दिलावर चैक स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में तीन युवक आए। चाकू व पिस्टल का भय दिखाकर केंद्र संचालक मुन्ना कुमार से मारपीट कर 80 हजार और एक महिला ग्राहक से 10 हजार लेकर फरार हो गए। *इस घटना के चश्मदीद गवाह आरगारो निवासी व कपड़ा व्यवसायी प्रयाग यादव ने बताया कि एक पल्सर पर दो युवक व एक स्पलेंडर से एक युवक उतरकर ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे और संचालक मुन्ना कुमार को कब्जे में ले लिया। तीनों लूटपाट करने का प्रयास करने लगे। वहीं मुन्ना कुमार ने विरोध जताया तो उसके सिर पर चाकू और लोहे के औजार से वार कर दिया और जख्मी होकर मुन्ना कुमार जमीन पर गिर गया।* वहीं प्रयाग यादव ने बताया कि इसका विरोध करने पर हमारे ऊपर लुटेरों ने पिस्टल तान दिया। इसके बाद वह जान बचाकर भागे। कुछ दूर जा कर टेलीफोन से अन्य लोगों को सूचना दी, इस बीच लुटेरे फरार हो गए। *वहीं घटना कि सूचना मिलने के बाद तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह और चंदवारा थाना के एसआइ रामिन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच दोनों ने घटना की जानकारी ली और संचालक को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लिनिक ले गए। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?