*GODDA NEWS: नेत्रहीन बालक को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया*
नेत्रहीन बालक को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया
गोड्डा।
जिला बाल संरक्षण इकाई व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से पथरगामा प्रखंड अंतर्गत परसपानी पंचायत के नेत्रहीन बालक जो जोखिमपूर्ण परिस्थिति में निवास कर रहा था, वैसे परिवार को जिला प्रशासन के सहयोग से राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया।
बताते चलें कि नेत्रहीन बालक के परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन की जांच संरक्षण अधिकारी, ओम प्रकाश ने किया। गृह जांच के क्रम में पाया गया कि बालक नेत्रहीन है एवं पैर से दिव्यांग भी है। बालक के परिवार के आय का कोई स्रोत नही है एवं राशन कार्ड नही होने से बहुत परेशानी होती है। संरक्षण अधिकारी, ओम प्रकाश के अथक प्रयास से बालक का नामांकन नेत्रहीन विद्यालय में कराने संबंधी अग्रेतर कार्रवाई की गई है। साथ ही बालक के परिजनों को राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया। ताकि बालक व उनका परिवार अच्छे से गुजर बसर कर सकें।
मौके पर रितेश कुमार, बरुण कुमार, कृपासिंधु, मुज़्ज़फ़र आलम एवं बालक व उसके परिजन उपस्थित थे।