ऑटो भाड़ा निर्धारित नहीं होने से यात्रियों को हो रही है परेशानी
रिपोर्ट: सौरभ कुमार
बाँका।
लॉक डाउन की समाप्ति के बाद जहां एक और बस सेवा और ऑटो सहित अन्य यात्री वाहन चलने लगे हैं। वही झारखंड द्वारा इंटर स्टेट बसों को चलने की अनुमति देने के बाद गोड्डा से भागलपुर के लिए जाने वाली बस वालों ने भी भाड़ा में कमी कर दिए लेकिन फिर भी ऑटो का भाड़ा निर्धारित नहीं होने के कारण ऑटो चालक की मनमानी देखने को मिल रही है। पंजवारा में धोरैया बौसी बांका गोड्डा के लिए खुलने वाले ऑटो में भी मनमाना भाड़ा लिया जा रहा है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है पंजवारा से गोड्डा की दूरी 13 किलोमीटर है भाड़ा ₹30 लिया जा रहा है वही पंजवारा से धोरैया की दूरी 15 किलोमीटर है और भाड़ा ₹30 लिया जा रहा है जबकि बांका की दूरी 22 किलोमीटर है और भाड़ा ₹40 लिया जा रहा है वही ऑटो चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा लिया जाता है जिससे कि लोगों की परेशानी बढ़ जाती है वही लोगों ने इसमें प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप से भाड़ा निर्धारित करने की मांग की है।