*RANCHI NEWS: रांची सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल और टीम प्रन्यास के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया रक्तदान कैंप*

रांची सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल और टीम प्रन्यास के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया रक्तदान कैंप

रांची।

आज सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल पिस्का मोड़ में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्धघाटन डॉक्टर महानंद सिंह , रिटायर्ड ए. आई. जी. श्री के. डी.ठाकुर एवं स्टैंडिंग काउंसिल झारखंड हाईकोर्ट श्रीनू ज्ञारापती के द्वारा किया गया और उक्त लोगों ने ऐसे रक्तदान शिविर को काफी बड़े पैमाने पर आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस कैंप में 77 यूनिट ब्लड का कलेक्शन हुआ।
रक्त की कमी को देखते हुए टीम प्रन्यास की पहल पर सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल ने मिलकर ये रक्तदान शिविर आयोजित किया और हर छठे महीने ऐसे ही शिविर आयोजित करते रहने का वादा किया जिससे रांची के और भी हॉस्पिटल आगे आएं और ऐसे कैंप करें जिससे कि रक्त की कमी से लडने में मदद मिले।
सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकेश सिंह ने बताया कि आज टीम प्रन्यास के साथ मिलकर ये कैंप करने में काफी सुखद अनुभव हुआ और इसमें काफी लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया,
हॉस्पिटल के कंसल्टेंट स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मृणालिनी पांडेय ने खुद रक्तदान किया एवं इनके अलावा रितेश सिंह, सुमित लाल, नितिन रंजन, बब्बन सिंह, कौशल जायसवाल, अमित लाल और हॉस्पिटल के स्टाफ ने काफी जोश के साथ रक्तदान किया।
टीम प्रन्यास के तरफ से डॉक्टर चन्द्र भूषण, अभिषेक कुमार, बिपिन, संतोष सोनी ने काफी योगदान दिया और शहर के बाकी हॉस्पिटल से भी ऐसे ही रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?