हंसडीहा- गोड्डा रेल लाइन निर्माण कार्य में लाएं तेजी: डीसी – दिशा की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश
गोड्डा।
शनिवार को को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में दिशा की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में रेलवे, ईसीएल, एनटीपीसी , एनएच -133, खनन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य की विभाग की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। रेलवे की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि हंसडीहा से गोड्डा रेलवे लाइन कार्य में संबंधित विभाग के द्वारा तेजी लाई जाए। ईसीएल के अधिकारियों को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। एनएच -133 की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एनएच – 133 पर जो भी कार्य कराए गए हैं उनकी जांच संबंधित विभाग के द्वारा किये जायें। ओवरलोडिंग के कारण सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो रही है, जिसके लिए खनन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अवैध ढुलाई की जांच निरंतर करें। साथ ही साथ अवैध बालू उठाव के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई किए जाएं। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में संचालित योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजे जाएं। उपायुक्त द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सिकटीया में संबंधित एजेंसी के द्वारा जो कार्य कराए गए हैं, उसकी जांच अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के साथ विचार-विमर्श कर उन्हें पूर्ण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में कार्यरत विभिन्न प्रखंडों में अभी तक स्वास्थ्य केंद्रों में कितने एंबुलेंस उपयोग में लाए जा रहे हैं, इसकी विवरणी प्रस्तुत करें। सिविल सर्जन द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में कुल थैलेसीमिया मरीजों को जरूरत एवं उपलब्धता के अनुसार ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महगामा जितेंद्र कुमार देव, जिला विकास शाखा पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।