– जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की तैयारी की समीक्षा गोड्डा। शनिवार को को समाहरणालय स्थित सभागार में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों, सभी चयनित लैम्पस के अध्यक्ष एवं सचिव तथा कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ऋतुराज ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार भी मौजूद थे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा लैम्प्स, पैक्स की तैयारी, किसानों का निबंधन आदि के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में धान अधिप्राप्ति केंद्रों के चयन, उपलब्ध गोदामों की भंडारण क्षमता एवं भौतिक स्थिति,किसानों का निबंधन, लैम्प्स एवं पैक्स की स्थिति, मिलरों के निबंधन एवं चयन के विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री ऋतुराज द्वारा सभी संबंधितों को यह जानकारी दी गई कि किसानों से किस प्रकार धान की अधिप्राप्ति की जानी है। बताया गया कि सर्वप्रथम इसके लिए जितने भी निबंधित किसान हैं उनको अविलंब एसएमएस भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि नये किसानों को निबंधन कराने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री ऋतुराज ने कहा कि लैम्प्स, पैक्स में जो टास्क दिए जायेंगे उन्हें शत-प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में उपस्थित सभी से कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होनी चाहिए। इस दौरान श्री ऋतुराज ने कहा कि लैम्प्स,पैक्स के अधिकारी साफ सफ़ाई को लेकर विशेष रूप से ख्याल रखें।
ज्ञात हो कि खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर 2020 से निर्धारित है। धान बिक्री करने हेतु किसानों का निबंधन आवश्यक है। जिन किसानों का निबंधन पूर्व से यदि किया जा चुका है तो उनके द्वारा विवरणी में आवश्यक संशोधन,सुधार कराया जा सकता है। आवेदन पत्र पर्याप्त संख्या में लैम्प्स,पैक्स अथवा प्रखंड में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पास उपलब्ध है। जिला के सभी किसान बंधु निबंधन हेतु निकटतम लैम्प्स, पैक्स या संबंधित प्रखंड में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पास आवेदन पत्र सभी आवश्यक सूचना भरते हुए निम्न दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ जमा करें।
निबंधन हेतु दस्तावेज:
कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त भूमि का रकवा ( खाता संख्या एवं प्लाट संख्या सहित),आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
निबंधन के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि 15 नवंबर 2020 निर्धारित है। प्राप्त आवेदनों की जांच, अनुमोदन एवं ई-उपार्जन में अपलोड 15 दिसंबर को किया जाएगा।