विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन – भनभनिया बीमारी से पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाने का किया अनुरोध – एनएच 133 एवं महागामा में पथ निर्माण विभाग की जर्जर स्थिति की ओर आकृष्ट किया सरकार का ध्यान – कोल इंडिया के सहयोग से महागामा में बनने वाले 300 बेड के अस्पताल का शीघ्र एमओयू करने की मांग
गोड्डा।
महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने धान की बाली में लगे भनभनिया बीमारी से त्रस्त किसानों को राहत देने, एनएच 133 की जर्जर स्थिति निजात दिलाने एवं कोल इंडिया के सहयोग से महागामा में बनने वाले 300 बेड का शीघ्र एमओयू करने की सरकार से मांग की है। इस संबंध में शुक्रवार को विधायक ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में विधायक श्रीमती सिंह ने कहा है कि महागामा समेत गोड्डा जिला के हजारों एकड़ खेत में लगे धान की बाली में भनभनिया बीमारी, जिसे थान का कैंसर कहा जाता है, के कारण किसान काफी परेशान हैं। इस बीमारी के कारण धान की उपज बहुत कम होने की संभावना उत्पन्न हो गई है। इसके कारण हजारों किसान काफी त्रस्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पीड़ित किसानों को राहत एवं मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन में विधायक श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री का ध्यान एनएच 133 एवं महागामा क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग की सड़कों की जर्जर स्थिति की ओर आकृष्ट किया है। विधायक ने मुख्यमंत्री से जनहित में जर्जर सड़कों का अविलंब मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। विधायक श्रीमती सिंह ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सड़कों की जर्जर स्थिति के कारण स्थानीय जनता में काफी आक्रोश है। विधायक श्रीमती सिंह के अनुसार, उनके प्रयास से कोल इंडिया द्वारा महागामा में 300 बेड के अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। यह प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी इकाई ईसीएल एवं सरकार के बीच एमओयू होना बाकी है। एमओयू हो जाने के बाद अस्पताल निर्माण के काम में तेजी आएगी। विधायक श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार एवं ईसीएल के बीच जल्द एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जाए, जिससे कि अस्पताल निर्माण का काम प्रारंभ हो सके।